आपके सवाल – कुत्ते के पेट में कीड़े की घरेलू दवा,deworming क्या होता है ,dog ko deworming kaise kare ,dog के लिए deworming tablet name, डीवॉर्मिंग का schedule.Deworming meaning in hindi for dogs.
हॅलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको डाॅग(कुत्तो) में deworming क्या होता हैं , डीवॉर्मिंग कैसे करें , डीवॉर्मिंग के लिए टॅबलेट का नाम और शेड्यूल इसके बारे में जानकारी देने वाले है । सबसे पहले हम आपको डाॅग deworming क्या होता हैं यह बताते हैं । कुत्ते के पेट में जो किडे बन जाते हैं उनको नष्ट करना इसे डाॅग deworming कहा जाता है । कुत्ते के पेट में कीड़े बनने के बहुत कारण होते हैं और यह किडे कैसे खत्म करें , कुत्ते को कौनसी दवाइयां दे और क्या शेड्यूल रखे इसके बारे में विस्तार में जानकारी हम आपको इस पोस्ट में आगे जानकारी देने वाले हैं । डाॅग deworming से रिलेटेड पूरी जानकारी जानने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ।
डाॅग deworming क्या होता है
कुत्ते के पेट में जब कीड़े बनने लगते है तो कुत्ते को कई प्रकार की बीमारियां होने लगती है। पेट में बने उन कीड़ो को नष्ट करना इसे डाॅग deworming कहा जाता है इसके लिए कई प्रकार की दवाई आती है जिससे डॉग के पेट के कीड़े ख़तम हो जाते हैं। कुत्ते के पेट में कीड़े बनने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कुत्ते किसी भी गंदी जगह को चाटते हैं , कोई भी गंदी चीज़ खाते हैं इस वजह से उनके पेट में किडे पड़ जाते हैं । इन किडों को नष्ट करना बहुत जरूरी है । बहुत प्रकार के जीव कुत्ते के शरीर में प्रवेश करते हैं । इस वजह से कुत्ते को उल्टी , खांसी , दस्त लगना , सांस लेने में परेशानी होना , कुत्ते का वजन कम होना ऐसी समस्या होती हैं । अब जान लेते है की अगर आपके कुत्ते के पेट में भी कीड़े बनाने की समस्या है तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं।
कुत्ते के पेट में कीड़े होने के नुकसान –
अगर कुत्ते के पेट में कीडे पड़ जाते हैं तो कुत्ते को बहुत शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । कुत्ते को सांस लेने में तकलीफ होना , दस्त लगना , खांसी , उल्टी वजन कम होना ऐसी समस्या हो सकती है । कुत्ते के पेट में कीड़े पड़ने से कुत्ते को पाचन संबंधित बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं । इस वजह से कुत्ते का शरीर कमजोर होने लगता हैं और कुत्ते के बाल भी झडने लगते हैं। कुत्ता सुस्त और मरियल टाइप का होने लगता है अगर आपके कुत्ते में भी यह लक्षण है तो आप जल्दी से जल्दी किसी पशु चिकित्षक को जरूर दिखाये। डॉग को डीवॉर्मिंग मतलब पेट के कीड़े मारने के लिए कई मेडिसिन मार्किट में आपको मिल जाती है लेकिन किसी भी प्रकार की दवाई देने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
डाॅग deworming के लिए tablet name –
दोस्तों अब हम आपको डॉग्स का deworming करने के लिए कुछ टेबलेट का नाम बताने वाली है जिनका आप उपयोग कर सकते हो लेकिन बिना डॉक्टर सलाह के ें मेडिसिन का उपयोग ना करें।
1) Staphban Dewormer Tablet –
यह टॅबलेट आप पपी और बड़े कुत्ते को भी दे सकते हैं । अगर आपको कुत्ते को यह दवाई देनी हैं तो किसी मेडिकल स्टोर में जाकर यह दवाई खरीद लें । यह दवाई कुत्ते को कैसे देनी हैं , किस मात्रा में देनी हैं इसके बारे में आपको मेडिकल स्टोर में जानकारी मिल जाएगी । इस टॅबलेट के पॅकेट की किंमत 400 रूपए होती हैं । लेकिन आप आपके जरुरत के अनुसार पॅकेट में से कुछ दवाईयां खरीद सकते हैं ।
2) Intas Easypet Tablets 1×10 Pet Dewormer –
यह दवाई कुत्ते को देने से कुत्ते के पेट के कीड़े मर जाते हैं । इस दवाई की किंमत 300 रुपए होती हैं । लेकिन आप आपके जरुरत के अनुसार थोड़ी दवाई भी ले सकते हैं । यह दवाई देने की मात्रा निश्चित होती हैं । अगर आपका कुत्ता 10 किलो का हैं तो आपको उसे एक टैबलेट देनी हैं । अगर आपका कुत्ता 5 किलो का हैं तो आपको कुत्ते को आधी टैबलेट खिलानी हैं और अगर आपका कुत्ता 15 किलो का हैं तो आपको कुत्ते को 1 और आधी खिलानी हैं । अगर आपका कुत्ता टैबलेट नहीं खा रहा हैं तो आप टैबलेट पिसकर पानी में मिलाकर भी उसे खिला सकते हैं ।
3) Zoetis Alfanil Dewormer for dogs –
आप यह टैबलेट आपके कुत्ते को खिला सकते हैं या पानी में मिलाकर भी पीने को दे सकते हैं । अगर आपके कुत्ते का वजन 5 किलो तक हैं तो उसे आपको आधी टैबलेट देनी हैं । अगर आपका कुत्ते का वजन 5 से 10 किलो हैं तो आपको उसे एक टैबलेट देनी हैं और अगर कुत्ते का वजन 10 किलो से ज्यादा हैं तो आपको कुत्ते को एक और आधी गोली खिलानी हैं ।
Dog deworming शेड्यूल –
अगर आपके कुत्ते की उम्र छह महिने से ज्यादा हैं तो हर तीन महीने के बाद डाॅग deworming करना चाहिए । अगर आपके कुत्ते की आयु पांच साल तक हैं तो छह महिने या एक साल के बाद डाॅग deworming करनी चाहिए । ऐसा करने से आपका कुत्ता स्वस्थ रहेगा और उसे पेट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की बीमारियां नहीं होगी।
FAQ (ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवाल) –
क्या कुत्ते को deworming करना जरूरी हैं ?
हां । कुत्ते को deworming करना जरूरी है । अगर आपके कुत्ते के पेट में कीड़े हैं और आपने कुत्ते को deworming नहीं किया तो कुत्ते को बहुत शारीरिक नुकसान हो सकता है ।
कुत्ते के पेट में कीड़े पड़ गए हैं कैसे पहचानें ?
अगर आपका कुत्ता कमजोर पड़ता जा रहा है या उसका वजन घट रहा हैं तो उसके पेट में कीड़े पड़ने की संभावना हो सकती है । इसके अलावा कुत्ते को उल्टी होना , खांस लगना , सांस लेने में परेशानी होना यह भी लक्षण कुत्ते में दिखते हैं ।
कुत्ते को deworming करने के लिए अच्छी टैबलेट कौनसी हैं ?
Staphban Dewormer Tablet , Intas Easypet Tablets 1×10 Pet Dewormer , Zoetis Alfanil Dewormer for dogs यह कुत्ते के deworming के लिए अच्छी टैबलेट हैं । कोई भी टैबलेट कुत्ते को देने के पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें ।
अगर कुत्ते की उम्र पांच साल हैं तो कुत्ते को कितने महिने बाद deworming करनी चाहिए ?
अगर कुत्ते की उम्र पांच साल हैं तो कुत्ते को छह महिने या एक साल के अंतराल से deworming करनी चाहिए । कुत्ते का deworming का शेड्यूल बनाने से पहले एक बार डाॅक्टर की सलाह जरूर लें ।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको डाॅग deworming क्या होता हैं , कुत्तो में डीवॉर्मिंग कैसे करें , डीवॉर्मिंग टॅबलेट का नाम और शेड्यूल इसके बारे में जानकारी दी हैं । यह जानकारी आपको कैसी लगी अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। कुत्तो से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी तो इस वेबसाइट kuttokaghar.com पर visit करते रहे।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- कुत्ते को इंजेक्शन कब और कौन-कौन से लगाते है | कुत्तों को कितने टीके लगते हैं?
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए