कुत्ते को मोटा कैसे बनाएं | dog ko mota karne ke liye kya khilaye

आपके सवाल – कुत्ते को मोटा कैसे बनाएं | dog ko mota karne ke liye kya khilaye ,kutte ko mota kaise karen,

दोस्तों अगर आपके पास एक पालतू कुत्ता है जो कि काफी पतला और मड़ियल टाइप का है तो अगर आप उसे मोटा करना चाहते हो जानना चाहते हो कि आप क्या क्या डाइट उसको दे सकते हैं जिससे आपका कुत्ता मोटा हो जाए तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं डॉग को मोटा करने के कुछ विशेष टिप्स जिनकी मदद से आप अपने डॉग को मोटा बना सकते हो तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

dog ko mota karne ke liye kya khilaye

दोस्तों सबसे पहले आपको या जानना जरूरी है कि आपका कुत्ता किस कारण से कमजोर और पतला है कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से आपका कुत्ता कमजोर और पतला है।

  • अगर आपका कुत्ता खाना खूब खाता है लेकिन उसका जो शरीर है उस पर खाने का कोई असर नहीं होता है तो हो सकता है उसको पेट से संबंधित कुछ बीमारी हो समस्या हो जिसकी वजह से उसका खाना सही से डाइजेस्ट नहीं होता है और उसके शरीर पर नहीं लगता है।
  • आपका कुत्ता कमजोर होने का दूसरा कारण हो सकता है कि वह खाना ही कम खाता है खाना कम खाने का कारण यह हो सकता है कि आप उसे अच्छा खाना नहीं देते हो या हो सकता है कि आपसे मार्केट की बनी हुई गलत चीजे खिलाते हो जिससे वह जो भी खाना खाता है वह उसके शरीर पर नहीं लगता है तो दूसरा आपको यह जाना जरूरी है कि आप अपने कुत्ते को क्या-क्या खिला सकते हैं?
  • अपने कुत्ते को कभी भी जंग फूड ना खिलाए उसको जंक फूड खाने की आदत है तो यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि आपका कुत्ते का वजन नहीं बढ़ रहा है।

चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप अपने कुत्ते को मोटा कर सकते हो ।

  • डी वार्मिंग का मतलब आपको कुत्ते के जो पेट के कीड़े होते हैं उसको मारने के लिए उसको दवाई देनी होती है। तो दोस्तों अगर आप कुत्ता काफी कमजोर है मड़ियल टाइप का है तो सबसे पहले आपको किसी पास के पशु चिकित्सक के पास जाना है वहां आपको अपना डॉग लेकर जाना है उसकी सारी समस्या डॉक्टर को बतानी है उसके बाद कुत्ते के शरीर से रिलेटेड जो भी समस्या हैं उसके लिए डॉक्टर से दवाई लेकर और dog को जरूर दें। क्योंकि अगर आपके कुत्ते में शरीर में किसी प्रकार की कमी है या फिर पेट की कोई समस्या है। तो आप उसे कितना भी खाना खिला लो वहां उसके शरीर पर नहीं लगने वाला है जब तक उसकी पेट की समस्या सही नहीं हो जाती है इसलिए दोस्तों उसको डॉक्टर के पास ले जाना जरूरी है और उसको दवाई देना जरूरी है तभी आप अपने कुत्ते को मोटा बना सकते हो।
  • डॉक्टर के पास ले जाने के बाद अब आपको अपने डॉग की डाइट पर ध्यान देना होगा अगर आपका कुत्ता कम खाना खाता है तो आप उसे दिन में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाना देने की कोशिश करें ताकि वह थोड़ा-थोड़ा खाना खा सके।
  • उसे अच्छा खाना दे अच्छा खाना का मतलब यहां पर आप उसे बाहर की बनी हुई चीजें जैसे जंक फूड फास्ट फूड आदि कुत्ते को बिल्कुल भी ना दे उसको नेचुरल खाना दे जैसे चावल रोटी दूध दही आदि।
  • कुत्तों के लिए नॉनवेज सबसे बेस्ट फूड होता है तो अगर आप अपने कुत्ते को मीट चिकन मटन दे सकते हो तो उसे हफ्ते में तीन चार बार मीट जरूर दें। मीट को आप कच्चा और पका कर दोनों तरह से दे सकते हो कोशिश करेंगे मीट को पकाकर ही कुत्ते को खिलाएं। मीत को आप चावल या रोटी के साथ मिलाकर भी कुत्ते को दे सकते हो।
  • चावल रोटी के साथ दही और मट्ठा छाछ भी उसे जरूर दें। दही मट्ठा छाछ कुत्तों के लिए सबसे अच्छा liquid पदार्थ होता है खासकर के गर्मियों में। गर्मियों में अपने कुत्ते को दिन में एक बार मट्ठा छाछ दही चावल के साथ मिलाकर जरूर दें।
  • मार्केट में अवेलेबल पैकिंग वाले प्रोटीन विटामिंस वाले फूड भी आप अपने dog को जरूर खिलाएं । बाकी दोस्तों आप घर में जो भी खाना बनाते हो उसको आप अपने कुत्ते को खिला सकते हो लेकिन ध्यान रखें उसमें मसाला नमक कम मात्रा में हो।
  • अपने कुत्ते को फिजिकल एक्टिव रखें। कुत्तों के लिए फिजिकल एक्टिव होना बहुत जरूरी होता है तो दोस्तों अगर आप कहीं ऐसी जगह रहते हो जहां आप उन्हें कुत्ते को घुमा नहीं पाते हो बाहर नेचुरल में नहीं लेकर जाते हो , आपका कुत्ता घर में ही पड़ा रहता है 24 घंटे । तो आपको जरूरत है कि आप अपने कुत्ते को घर से बाहर लेकर जाए उसे खुले आसमान के नीचे खेलने दे। जब आपका कुत्ता फिजिकल एक्टिव रहेगा खेलेगा, दौड़ेगा तो उसके शरीर की मसल्स डिवेलप होंगे जिससे उसका खाया पिया उसके शरीर पर लग पाएगा।
  • दोस्तों आपको अपने कुत्ते को ज्यादा मोटा भी नहीं बनाना चाहिए आपका कुत्ता हेल्दी होना चाहिए उसका ज्यादा फैट ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए ज्यादा मोटा होने की वजह से वहां ज्यादा आलसी हो जाएगा और उसे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है तो इसलिए ध्यान रखें उसे ज्यादा मोटा ना बनाएं उसे एक हेल्दी वेट तक उसको रखें।

निष्कर्ष-

तो दोस्तों ये थे कुछ टिप्स कुत्ते को मोटा करने के लिए अगर आप ऊपर बताएगी तभी बातों को फॉलो करोगे तो दोस्तों हंड्रेड परसेंट है कि आपका कुत्ता जरूर हेल्दी और मोटा हो जाएगा। अगर आपके कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment