आजकल हर किसी को जानवरों को पालने का शौख होता है। लेकिन केवल उसे घर लाना ही बहुत नहीं होता बल्कि उसकी देखभाल करनी भी जरूरी होती है। आपको सबसे पहले पशु की रेख देख की जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही उन्हें पालने के लिए लाना चाहिए। यदि आप dogs को पालना चाहते है पर आपको उसकी देखभाल करने के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है तो एकदम सही लेख पर आए हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिस पर आपको ध्यान दे कर अपने dogs की देखभाल करनी होगी।
आपको कुत्तों के खाने पीने से पोषण, उनकी साफ सफाई, एक अच्छा माहौल जैसी सभी चीज़ों पर ध्यान देना होगा। इस आर्टिकल में हमने इन्हीं सभी चीज़ों के बारे में डिटेल्स से बताया है। अगर आपको dog की देखभाल कैसे करें के बारे में सारी जानकारी चाहिए तो इस लेख को जरूर पढ़े। हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी वो भी सरल भाषा में देने की पूरी कोशिश की है। हम आशा करते हैं पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ेंगे।
Dogs केयर टिप्स , Dog ki dekhbhal kaise karen
आइए जानते है कुत्तों की देखभाल करने के अच्छे से अच्छे टिप्स के बारे में। इस सभी तरीकों से आप आसानी से अपने dogs का ध्यान रख सकते हैं।
अपने dogs के खाने पर ध्यान देना
सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली चीज़ों में से एक है dogs के खाना। अपने dogs के खाने के बारे में पूरी जानकारी रखना एक अच्छी आदत होती है और आपको इससे डॉग्स की देखभाल करने में भी मदद मिलेगी। कुछ चीज़ें ध्यान देनी होती है डॉग्स को खाना देने से पहले। जैसे dogs को खाना उनके शरीर और उम्र के हिसाब से देना चहिए। एक अच्छा खाना मतलब अच्छा स्वास्थ। तो चलिए जानते है वो बातें जो हमे डॉग्स के खाने के बारे जाननी चाहिए।
अपने dogs को हाई क्वालिटी फूड दें
जितना इंसानों के लिए जरूरी है पोष्टिक आहार उतना ही जरूरी जानवरों के लिए भी होता है। तो आप जो भी खाना दे रहे हो अपने dogs को उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। काफी सारे हाई प्रोटीन वाली चीजें ही खाने को दे अपने डॉग्स को। आपके द्वारा दिया हुआ खाना अच्छा है या नहीं वो आप खाने के लेबल को भी पढ़ कर जान सकते हैं। डॉग्स को मीट पसंद होता है इसलिए उनके खाने में यह होना चाहिए। लेकिन केवल पेट भरने वाला खाना ही नहीं बल्कि हाई क्वालिटी प्रोटीन भी होना चाहिए। इस बात का ध्यान आपको रखना होगा।
कुछ इंग्रिएंट्स से कुत्तों को एलर्जी भी होती है तो उसके बारे में भी आपको जानकारी रखना जरूरी है। क्या क्या जरूरी खाना है वो आप अपने बेटेरियन के मदद से जान सकते हैं। बेटेरियन की मदद से आप अपने डॉग्स के खाने के बारे साथ ही कितनी मात्रा में देना है। इन सभी बातों की जानकारी ले प्राप्त कर सकते हैं।
सही समय और रेगुलर टाइम से खाना
आमतौर पर देखा जाए तो बोला जाता है कि dogs को एक दिन में 2 बार खाना देना चाहिए। हर खाने की मात्रा भले ही अलग अलग हो सकती है। लेकिन सही समय सबसे जरूरी है। खाना का 2 समय में बांट ले एक समय सुबह मॉर्निंग में दे वहीं दूसरा शाम को दे। Dogs को रेगुलर एक ही समय पर खाना देने से उनकी होम ट्रेनिंग कराने में भी मदद मिलती है। डॉग्स को खाना खिलाने के 20 से 25 मिनिट के बाद उन्हें बाथरूम करने ले जाना पड़ता है।
बाहर की अनहेल्थी चीज़ें देने से बचे
आपको बता दें कि डॉग्स को बाहर के खाना खिलाने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। Dogs के शरीर का वजन बढ़ने के साथ साथ हेल्थ से जुड़ी बीमारियां भी होने की संभावना हो सकती है। अपने डॉग्स को चॉकलेट, ब्रेड, किसमिस, प्याज आदि ये सब न दे। यह सब खाने कुत्तों को हजम नहीं हो पाते हैं और उनके स्वास्थ्य को खराब करते हैं। ध्यान ये दें कि आप ऐसे खाने ना खिलाएं। साथ ही किसी और को भी अपने डॉग्स को इन सब चीजों की ट्रीट देने से बचाएं।
खाने के साथ साथ पानी पिलाने का भी ध्यान दें
जितना जरूरी खाना होता है उतना ही जरूरी कुत्तों के लिए पानी भी होता है। केवल खाने से ही उनका सर्वाइव नहीं हो सकता है पानी भी उतना ही जरूरी है। आप कोशिश करें कि आपके डॉग्स हमेशा सही समय पर पानी पी सकें। उनके आसपास पानी उपलब्ध होना चाहिए ताकि जब भी उन्हें प्यास लगे वह आसानी से पानी पी सकें। हमेशा अपने डॉग्स के लिए एक बाउल में साफ पानी भरकर उन्हें पीने को दें।
अपने डॉग्स की साफ सफाई पर ध्यान दें
यह भी देखभाल करने की सबसे ज़रूरी में से एक ज़रूरी काम है। चाहे इंसान हो यह जानवर उनकी देखभाल उनकी साफ सफाई करके रख सकते हैं। यदि आपके घर में डॉग्स हैं तो आपको उनकी साफ सफाई के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिये। तो चलिए जानते हैं कैसे आप कुछ तरीकों से अपने डॉग्स की ग्रूमिंग कर सकते हैं।
डॉग्स के स्किन की साफ सफाई रखें
जितनी ज्यादा आप डॉग्स की त्वचा पर ध्यान देंगे उतना ही आप उसे स्किन इन्फेक्शन होने से रोक सकते हैं। कुत्ते इधर उधर मिट्टी में ज्यादा खेलना पसंद करते हैं इसलिए उनकी त्वचा नैचुरली गंदी हो जाती है। ऐसे में अपने डॉग को साफ रखना जरूरी है। डॉग्स के साफ सफाई के लिए आप किसी भी माइल्ड डॉग शैंपू से नहला सकते हैं। कुत्तों को रोज़ नहलाने की जरूरत नहीं होती है। महीने में एक या उससे ज्यादा बार आप नहला सकते हैं। लेकिन सभी डॉग्स के ब्रीड और ऐक्टिविटी के हिसाब से नहलाने के समय अलग अलग हो सकते हैं।
डॉग्स के फर की टाइम स्ट्रीमिंग करवाना
डॉग्स के बढ़ते फर कुत्तों को इरिटेट कर सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि समय समय पर उनकी ट्रेनिंग कराना चाहिए। जब फर बहुत लंबे हो जाते हैं तो वह कुत्तों की उंगलियों में फंस जाते हैं। जिससे कुत्तों को इरिटेशन होने लगती है। साथ ही उनकी आँखों के ऊपर फर के बाल इतने आने लगते हैं कि उन्हें सही तरीके से देखने में भी दिक्कत होती है। बढ़ते बालों में ज्यादा गंदगी भी जमा होने लगती है। जिससे इन्फेक्शन होने की ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं। इसलिए साफ सफाई के साथ जरूरी है समय समय पर ट्रेनिंग करवाना। ऐसा करने से आपके dog और भी सुंदर और आकर्षक लगने लगते हैं।
रेगुलरली dog को ब्रश करें
आपने देखा होगा कि कुत्तों के बाल काफी झड़ते है। डॉग्स के बालों के कम झड़ने के लिए आपको एक दिन में कम से कम दो बार बालों की ब्रशिंग जरूरी करें। रोजाना ब्रशिंग करने से डॉग्स के उलझे बाल सीधे रहते है जिससे कम झड़ते हैं। साथ ही साथ बालों के बीच फसें unwanted चीज़ें जैसे किसी तरह का कचरा, गंदगी या टिक्स (जू) भी बाहर निकल जाते हैं। ब्रशिंग के लिए कंघी और ब्रश दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपके कुत्तों के बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो आप अपने आस पास के पैट स्टोर्स या सुपरमार्केट जाकर। इनके बालों का झड़ना रोकने या कम करने वाले शैम्पू खरीद सकते हैं। बाल झड़ने को कम करने वाले प्रोडक्ट्स से डॉग को तब तक हफ्ते में एक बार नहलाएं। जब तक कि उसके बालों का गिरना कम नहीं हो जाता है।
अपने डॉग के नाखूनों को काटते रहें
रेगुलरली डॉग्स के nails को ट्रिम करते रहना चाहिए। इससे डॉग्स तो सेफ रहते ही है साथ ही आप भी नाखून से चोट लगने से बच सकते हैं। आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है नाखून को काटने में लेकिन करना तो पड़ेगा ही। इससे आपके डॉग्स के पंजे हेल्थी रहते हैं। ध्यान रखे की नाखून को कभी भी तेज़ी या जल्दबाजी में ना काटे। नाखून को आराम और धीरे धीरे काटे ताकि स्किन से जुड़े नाखून को नुकसान ना पहुंचे। इससे कुत्ते की साफ सफाई भी बनी रहेगी।
डॉग्स के फिटनेस का कैसे ध्यान रखे?
खाने पीने के साथ साथ डॉग्स की फिटनेस पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। ऐसे कई तरीके है जिससे आप अपने डॉग्स फिटनेस साथ ही उन्हें खुश रख सकते हैं। चलिए जानते है क्या है वो तरीके।
रेगुलर डॉग्स को वॉक पर लेके जाए
जैसे इंसानों के लिए बाहर जाना और रेगुलर एक्सरसाइज करना जरूरी है। वैसे ही कुत्तों के लिए भी रोजाना बहर वॉक करना और एक्सरसाइज करना जरूरी है। इससे वह एक अच्छी हेल्थ पाते हैं साथ ही खुश भी रहते हैं। हर कुत्तों के हिसाब से उनकी एक्सरसाइज या वॉक करने का टाइम अलग अलग होता है। जैसे छोटे कुत्तों के लिए केवल गेंद को पकड़ना ही बहुत होता है। वही बड़े कुत्तों के लिए 30-45 मिनट तक की वॉक या एक्सरसाइज जरूरी होती है।
कम से एक दिन में दो बार वॉक कराना जरूरी है। एक सुबह के समय वहीं दूसरा शाम के समय जरूरी है। आप अपने आस पास की जगह में ही वॉक करा सकते हैं। डॉग्स को घूमना और एक्टिव रहना पसंद होता है। इसलिए वॉक पर ले जाने से उन्हें बहुत खुशी मिलती है।
अपने डॉग को सोशलाइज करें
कुत्तों को कम उम्र से ही बाहर ले जाना चहिए। साथ ही नए लोगों से भी मिलवाना भी चाहिए। जितना डॉग्स सोशलियज होते है उतना ही अच्छा उनके लिए होता है। यदि उन्हें बाहर लोगों से ना मिलवाए और केवल घर पर ही रखे। तो उससे डॉग्स का आत्मविश्वास कम हो जाता है। और इसके कारण से वह किसी अनजान लोगो के सामने आने पर डरते है और घबराते हैं। जिसकी वजह से वह किसी अन्य लोगों के साथ अच्छा व्यव्हार नहीं कर पाते हैं। आप अपने कुत्तों को अच्छी तरह से ट्रेनिंग दे कर भी सोशलाइज कर सकते हैं। आप कुत्तों के शांत व्यवहार पर उन्हें ट्रीट या रिवार्ड दे सकते है। इससे आपके डॉग्स को चीज़ें सीखने में मदद मिलती है।जिन चीजों से आपके कुत्तों को डर लगता है उसे डायरेक्ट सामने ना लाएं। कोशिश करें कि धीरे धीरे उन चीजों से आप अपने कुत्तों को अवगत कराएं ताकि उनका डर कम हो। इससे आपके कुत्तों का आत्मविश्वास बढ़ता है और डर कम होता है।
अपने डॉग्स को ट्रेनिंग दे
डॉग्स को ट्रेनिंग करवाना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना ट्रेनिंग के मानो जैसे जैसे आपके डॉग्स अशिक्षित हो। इसलिए उन्हें ट्रेनिंग देकर शिक्षित करना जरूरी है। आप ट्रेनिंग में अपने कुत्तों को बैठना, कूदना, सही तरीके से खाना खाना और बुलाए जाने पर आप तक आना आदि सब सीखा सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान अपने डॉग से अपना बॉन्ड बढ़ा सकते हैं। क्योंकि ट्रेनिंग द्वारा दिए गए अटेंशन से आपके डॉग्स को आप पर भी भरोसा बढ़ने लगेगा। ट्रेनिंग को अगर आपके डॉग्स अच्छी तरह से पूरा करें तो उनके लिए एक रिकॉर्ड या ट्रीट भी रखें। रिवॉर्ड में आप अपने डॉग्स की पसंदीदा चीज़ रखें जिससे उन्हें मोटिवेशन मिल सकेगी। इससे आपकी डॉग्स ज़्यादा एनर्जी से अपनी ट्रेनिंग सीखने में हिस्सा लेंगे। डॉग्स को 1 दिन में कम से कम दो बार 15-20 मिनट तक की ट्रेनिंग करवानी चाहिए। आप अपने कुत्तों की ट्रैनिंग ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से या फिर किसी अच्छे dog ट्रेनर से भी करवा सकते हैं।
अपने डॉग्स को खेलने दें
डॉग्स को आप जितना खेलने देंगे उतना ही वह खुश रहते हैं। कोशिश करें कि आप भी अपने कुत्ते को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाए ताकि उन्हें अकेला महसूस ना हो। बस ये बात ध्यान रखें कि किसी भी जानवर को केवल इंसानों से प्यार चाहिए होता है। खेलने से कुत्तों के फिटनेस भी सही रहती है।
डॉग की हैल्थ का ख्याल कैसे रखे?
देखभाल करने में सबसे अहम चीज़ होती है किसी की स्वास्थ्य का ध्यान रखना। यदि आप अपने डॉग्स की देखभाल करना चाहते हैं तो आपको उसके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं क्या है वह तरीके जिससे आप अपने कुत्ते के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं।
डॉग्स की वैक्सीनेशन कराएं
छोटे कुत्तों से लेकर बड़े कुत्तों तक के लिए वैक्सिनेशन बहुत जरूरी होता है। वैक्सिनेशन सही समय पर कराने से आपके कुत्ते को आप किसी भी इन्फेक्शन या बीमारियों से बचा सकते हैं। कोई भी इन्फेक्शन डॉग्स में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। इसलिए वैक्सिनेशन कराना जरूरी है। अपने डॉग्स के लिए सही वैक्सीनेशन की जानकारी आप किसी वेटेरियन से ले सकते हैं। वेटेरिनरीयन आपको सलाह देते हैं कि आपके आस पास में कौन सी बीमारी कॉमन हैं। और उस बीमारी से बचाव के लिए कौन सी वैक्सीन कराने की जरूरत है।
रेगुलर पैरासाइट प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट्स प्रयोग करें
पैरासाइट से बचाने के लिए आप डिवार्मिंग करवा सकते हैं। डॉग्स के पेट में मौजूद कीड़े को मारने के तरीके को हम डीवर्मिंग् कहते है। यह एक बहुत अच्छा तरीका है डॉग्स की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए। एक कम रिस्क वाले डॉग को साल में कम से कम दो या तीन बार ही राउंड वर्मिंग ट्रीटमेंट लेने की जरूरत पड़ती है। वहीं बात कि जाए हाइ रिस्क वाले डॉग को तो उन्हें हर महीने इस ट्रीटमेंट को लेना होता है।
अपने डॉग की डीसेक्सिंग (desexing) के बारे में सोचें
यह एक बहुत अच्छा तरीका है कई जान से जुड़ी समयस्यों से बचाने के लिए। काफी ऐसी बीमारी है जैसे ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी में पस होना आदि को कम करने में मदद करता है।
निष्कर्ष (conclusion) :-
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको dog की देखभाल कैसे करें यह सब बताया है। इस पोस्ट में ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप देखभाल के साथ साथ अपने डॉग्स से अच्छा बॉन्ड भी बना सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो। ताकि आप भी इस पोस्ट द्वारा कुत्तों के देखभाल के बारे में जान सके। और बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने डॉग्स की देखभाल अच्छे से कर सकें। आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों से शेयर करें ताकि वह भी कुत्तों के सही देखभाल के बारे में जान सकें। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी सुझाव देना है। तो वह आप कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं। हम आपके कमेंट पर जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।
F.A.Q. (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब) :-
कैसे हम अपने डॉग्स की साफ सफाई का ध्यान रख सकते हैं?
डॉग्स के स्किन की साफ सफाई, उनके फर की स्ट्रीमिंग सही समय से, नाखून की ट्रिमिमिंग और शरीर को माइल्ड शैम्पू से धो सकते हैं। इन सभी तरीकों से डॉग्स की साफ सफाई का ध्यान रख सकते हैं।
एक दिन में कितने बार डॉग्स को वॉक पर ले जाना चाहिए?
कम से एक दिन में दो बार वॉक कराना जरूरी है। एक सुबह के समय वहीं दूसरा शाम के समय जरूरी है। हर कुत्तों के हिसाब से उनकी एक्सरसाइज या वॉक करने का टाइम अलग अलग होता है। जैसे छोटे कुत्तों के लिए केवल गेंद को पकड़ना ही बहुत होता है। वही बड़े कुत्तों के लिए 30-45 मिनट तक की वॉक या एक्सरसाइज जरूरी होती है।
हमें डॉग्स को कैसे ट्रीट करना चाहिए?
आपको अपने डॉग्स को रिस्पेक्ट देना चाहिए। किसी भी तरीके से उन्हें फिजिकल परेशानी नहीं पहुंचानी चाहिए। जितना हो सके डॉग्स को कंफर्ट और प्यार देने की कोशिश करें। इससे आपका और आपके dog का बॉन्ड भी अच्छा होगा।
घरों में कुत्तों की देखभाल कैसे करे?
अपने कुत्तों को हमेशा साफ रखे। उनके लिए विशेष तौर पर इस्तेमाल होने वाले शैंपू और सोप का प्रयोग करे। आपको कुत्तों के चमड़ी हमेशा किसी चोट या इंजरी से बचाना चाहिए।
कुत्तों को शांत कैसे करे है?
आप अगर अपने कुत्तों को शांत रखना चाहते है तो आपको अपने हाथ को डॉग के सिर पर रखना चाहिए। उसके बाद आपको डॉग के कमर पर से हाथ को आराम से फेरना चाहिए।
क्या हमें कुत्तों को बिस्तर पर जाने देना चाहिए?
आप अगर कुत्ते के साथ ही रूम में सोते है तो इसमें कोई भी परेशानी नहीं है। वही अगर आप अपने कुत्ते के साथ बिस्तर पर सोना चाहते है तो यह आपके नींद को खराब करने का प्लान साबित हो सकता है।
Read more related post :-
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- कुत्ते को इंजेक्शन कब और कौन-कौन से लगाते है | कुत्तों को कितने टीके लगते हैं?
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए