गर्मियों में कुत्त्ते को क्या खिलाये, क्या खाना देना चाहिए

दोस्तों इस पोस्ट मे हम आपको गर्मियो मे कुत्ते के लिए अच्छा खाना कौनसा हे ,garmi me dog ko kya khilaye इसके बारे मे जानकारी देने वाले हैं । गर्मियो मे जानवरो को हीट स्ट्रोक का खतरा रहता हैं और कई प्रकार की बीमारियां भी गर्मी के कारण डॉग्स को हो सकती है । इस लिए उनके डायट मे बदलाव करना बहुत जरूरी होता हैं । इस समय मे जानवरो के शरीर को ठंडा रखने के लिए उनको थंडी चीजे खाने के लिए देना बहुत जरूरी होता हैं । जो लोग कुत्ता पालते हैं उनके कुत्ते मे भी हीट स्ट्रोक की समस्या बहुत देखी जाती हैं कुत्ते को हीट स्ट्रोक जैसी समस्या से बचाने के लिए गर्मियों मे क्या खिलाए इसकी जानकारी हम इस पोस्ट मे देने वाले हैं । गर्मियों मे कुत्ते को क्या खिलाये।  इसकी पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढे ।

गर्मियों मे कुत्ते के लिए अच्छा खाना – 

दोस्तों आगे हम आपको बताने वाले है की आप गर्मियों में अपने dogs को क्या क्या खाना दे सकते है। इनमे से जो चीज आपका कुत्ते को खाना पसंद है वह आप उसे जरूर खिलाये। तो चलिए जानते है –

1) दही और छाछ – 

दोस्तों गर्मियों में कुत्ते के लिए सबसे अच्छा खाना दही और छांछ होता है। दही और छाछ कुत्ते के पाचन-तंत्र को अच्छा रखने के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं । दही और छाछ में अच्छे बैक्टीरिया भी पाए जाते हैं । यह भी आपके कुत्ते के सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं ।

2) तरबुज –

गर्मियो मे कुत्ते के लिए तरबुज बहुत लाभदायक होता हैं तरबुज मे पानी बहुत होता हैं तरबुज मे विटामीन और आंटिऑक्सिजेंट भी बहुत पाये जाते हैं । इससे कुत्ते की सेहत भी बहुत अच्छी होती हैं । लेकिन एक बात का ध्यान रखे की कुत्ते को तरबुज खिलाने से पहले उसके सारे बीज जरूर निकाल दे ।

3) नारीयल पानी – 

जिस तरह से मनुष्य के सेहत के लिये नारियल पानी बहुत लाभदायक होता हैं उसी तरह से कुत्ते के शरीर के लिये भी नारीयल पानी लाभदायक होता हैं । नारियल पानी हाइड्रेशन के लिए भी अच्छा माना जाता है । नारियल में पोटॅशियम , कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होता है । नारियल पानी से कुत्ते का शरीर ठंडा रखने में मदद मिलती हैं । 

4) खीरा – 

खीरा में पानी का समावेश भी बहुत होता है । खीरा में मीनरल , विटामिन सी , के , बी7 और बी1 होते हैं । यह पाचन-तंत्र के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं । यह हाइड्रेट रखने के लिए भी लाभदायक होता हैं । 

5) वेट ग्रेवी – 

वेट ग्रेवी कुत्ते के सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती हैं । इससे कुत्ते को हाइड्रेट रखने में भी मदद होती हैं । वेट ग्रेवी खाने से कुत्ते को बहुत सारे हेल्दी फैट मिल जाते हैं । वेट ग्रेवी खाने से कुत्ते का हीट स्ट्रोक से भी बचाव होता है । वेट ग्रेवी कुत्ते के सेहत के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है ।

 इस पोस्ट में हमने आपको गर्मियों में कुत्ते के लिए अच्छा खाना कौनसा हैं । इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment