जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कई लोग अपने घर में बिल्ली का पालन करते हैं हम आपको बता दें कि एक बिल्ली का जीवनकाल 10 से 15 साल के बीच होता है। cat का मनुष्य के साथ काफी पुराना संबंध है प्राचीन काल में लोग अपने घरों में cat पालते थे यदि आप भी दिल्ली पालन करना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान क्या होते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बिल्ली पालने के फायदे और नुकसान के बारे तो आईए जानते हैं :-
बिल्ली पालने के फायदे क्या है जानिए
बिल्ली पालने के निम्नलिखित प्रकार के फायदे हैं जिसका डिटेल हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं –
बिल्ली हमारे साथी होती है
शायद आपको मालूम नहीं होगा कि cat का हमारे साथ प्राचीन काल से संबंधित है पहले के समय में लोग अपने घर में कुत्तों के अलावा बिल्ली का भी पालन करते थे इसके अलावा अगर हम अपने जीवन में काफी तनाव और दुख से गुजर रहे हैं तो आपके दुख और तनाव को बिल्ली दूर कर सकती है क्योंकि बिल्ली की हरकतें इतनी प्यारी होती है कि उसे देखने के बाद इंसान को हंसी आना लाजमी होता है। बिल्ली का स्वभाव थोड़ा फनी टाइप का होता है।
आप लोगों ने यूट्यूब पर कई प्रकार के ऐसे वीडियो देखे होंगे जहां पर बिल्ली कई प्रकार के हरकत करती है इसे देखकर आप अपने तनाव और दुख को भूल सकते हैं इसलिए कह सकते हैं कि बिल्ली हमारी सच्ची friend होती है। एक अध्ययन के मुताबिक पाया गया है कि जिन घर में बिल्ली का पालन होता है वहां के घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है ध्यान देने वाली बात है कि कुत्तों के मुकाबले बिल्ली आप के प्रति अपना प्यार ज्यादा प्यार व्यक्त करती है।
छोटे घरों में बिल्ली का पालन आसानी से किया जा सकता है
हम आपको बता दें कि अगर आपके पास छोटा घर है तो आप वहां पर कुत्ते का पालन नहीं कर सकते हैं क्योंकि कुत्तों पलने के लिए बहुत ही प्राप्त जगह की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इन घरों के लिए एक बिल्ली पालना एक उपयुक्त विकल्प होगा क्योंकि उनके लिए काफी छोटे जगह की जरूरत पड़ती है यही कारण है कि छोटे जगह पर रहने वाले लोग कुत्तों के जगह बिल्ली का पालन करना उपयुक्त समझते हैं।
रखरखाव और देखभाल करना काफी आसान है?
कुत्तों के मुकाबले बिल्ली का रखरखाव और देखभाल करना काफी आसान होता है इसके पीछे की वजह है कि बिल्ली को बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि वह घर में ही cat के सभी जरूरत को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। यही वजह है कि इसकी देखभाल और रखरखाव में काफी कम समय हमारा जाता है यही कारण है कि लोग कुत्तों की जगह घर में बिल्ली पालना काफी पसंद करते हैं हालांकि जिनके पास समय की कमी है वह लोग बिल्ली पालन सबसे ज्यादा करते हैं।
घर को कीड़ा मकोड़ा मुक्त रखती है
बिल्ली एक मांसाहारी जानवर है ऐसे में आपके घर में कोई भी कीड़ा मकोड़ा होगा बिल्ली उसे भोजन के रूप में ग्रहण कर लेती है इससे आपके घर में कभी भी कीड़ा मकोड़ा कभी भी निवास नहीं कर पाएंगे। हालांकि एक बात का ध्यान रखेगी कि आपके घर में जो बिल्ली है वह चूहा का सेवन न करें क्योंकि rat में कई प्रकार की बीमारियां पाई जाती है जिससे आपकी बिल्ली का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
बाहर walk लिए नहीं ले जाना पड़ता है
दोस्तों अक्सर कुत्ते को बाहर घुमाने के लिए ले जाना पड़ता है क्योंकि अगर आप कुत्ते को बाहर नहीं ले जाते हो तो आपका कुत्ता आलसी और सुस्त हो सकता है वही आपको अगर आप बिल्ली को पालते हो तो आपको बिल्ली को बाहर टहलने ले जाने की कोई भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि बिल्ली जो होती है वह हमेशा एक्टिव रहती है उसको बाहर टहलने के लिए ले जाने की जरूरत नहीं होती है वह घर में ही अपने एक्टिविटी करके फिट और चुस्त रहती है।
बिल्ली पालने के नुकसान
जिस प्रकार बिल्ली पालने के फायदे हैं उसे प्रकार नुकसान भी है उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे
बाल झड़ने की समस्या
कुत्तों की तरह बिल्लियों के भी बाल अधिक झड़ते हैं जिसके कारण आपका घर पूरा से गंदगी से भर जाता है इसलिए जब बिल्ली के बाल अधिक संख्या में झड़े तो आप अपने घर की साफ सफाई अच्छी तरह से करें और घर में दवाइयां का भी छिड़काव करें ताकि आपके आपके घर में रहने वाले और स्वयं आप बीमारी के शिकार ना हो जाए यदि आपकी बिल्ली के बाल अधिक झड़ रहे हैं तो आप उसे डॉक्टर के पास ले जाए।
मेडिकल खर्चे
हम आपको बता दें कि आप अपने घर में कोई भी पालतू जानवर अपने घर में पालते हैं तो उसके पीछे आपको मेडिकल पैसे भी खर्च करने होंगे क्योंकि प्रत्येक जानवर हेल्थ जांच करवाना आपका पहला कर्तव्य है इसलिए आपको प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि अपने बिल्ली के पीछे खर्च करनी होगी।
बिल्ली के कूड़े डिब्बे साफ सफाई का ध्यान रखना
जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आपको अपने घर में एक ऐसा डिब्बा बनाना होगा जिस पर Latrine करें ऐसे में उसकी साफ-सफाई करना आवश्यक होता है क्योंकि आपके घर में कई प्रकार की गंभीर बीमारी उत्पन्न हो सकती है। सबसे अहम बात है कि अगर बिल्ली के कूड़ा डब्बे की साफ सफाई नहीं करेंगे तो बिल्ली उस पर Latrine ना करके घर के दूसरे जगह पर करेगी इससे आपके घर में गंदगी उत्पन्न हो सकती है।
घर के चीजों को नुकसान पहुंचती है
आप लोगों को मालूम है कि कुत्तों के मुकाबले बिल्ली कहीं पर भी चढ़ सकती है ऐसे में आपके घर में कोई कीमती सामान है उसे चोट पहुंचा सकती हैं और कई बार तो बिल्ली उसे गिरकर बर्बादी कर देती हैं। इसलिए आपके घर में जो भी कीमती सामान है उसे आपको काफी सहज और अच्छे तरीके से रखना चाहिए बिल्ली आपके घर को नुकसान न पहुंचा है इसके लिए बिल्ली के नाखून काट दे और साथ में स्केच पोस्ट भी खरीद के लाए इसके माध्यम से आप अपने बिल्ली को ट्रेनिंग दे सकते हैं घर में कभी भी ऐसी कोई चीज ना रखें जिससे बिल्ली अपने पंजों से खरोच सकती है।
बिल्ली घर में संक्रमित बीमारी उत्पन्न करती है
हम आपको बता दें कि कहीं बिल्लियों में कई प्रकार की गंभीर बीमारी जन्मजात होती है उदाहरण के तौर पर बिल्ली को एलर्जी की बीमारी है तो आप जब भी अपने बिल्ली को छोड़ेंगे तो हाथ में दस्ताना पहन ले उसके अलावा अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ सफाई करें ताकि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में नहा जाए इसके अलावा दिल्ली की चिकित्सा जरूर करवा ताकि उसके एलर्जी की बीमारी को ठीक किया जा सके।
बाहर ना जा पाना
यदि आपके घर में कोई बिल्ली है तो आपको बाहर किसी विशेष जगह पर कई दिनों के लिए जाने में कहीं दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि आप के सामने समस्या है कि आप अकेले बिल्ली को अपने घर में छोड़कर कैसे जा पाएंगे यही वजह है कि कई लोग बिल्ली को घर में पलना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि इससे उनके सामाजिक व्यवस्था पर रुकावट उत्पन्न होती है इसलिए आपको बाहर घूमना अधिक पसंद है तो आप बिल्ली पालने का ख्याल त्याग दें क्योंकि अगर आप अपने घर में बिल्ली पालते हैं तो आपको काफी सोच समझ कर बाहर घूमने के लिए जाना होगा।
बिल्ली आपको काट या खरोंच सकती हैं
यदि आप एक बिल्ली पालते हैं तो यह आपको काट भी सकती है। कई बार जब आप वह काम करते हैं जो उनको पसंद नहीं है तो वे आपको काट सकते हैं और खरोंच भी सकते हैं। इसलिए अगर आप अपने घर में बिल्ली का पालन कर रहे हैं तो उसे सभी प्रकार के आवश्यक इंजेक्शन जरूर लगा देता कि आप उसके काटने से किसी गंभीर बीमारी के शिकार ना हो जाए इसके अलावा जो बिल्ली हमेशा आक्रामक आपको दिखाई पड़ रही है उसे बिल्ली को घर से बाहर निकलना ही आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि वह कभी भी आपके घर के छोटे बच्चे पर हमला कर सकती है।
उल्टी सफाई करना
कई बार आपके घर में बिल्ली का स्वास्थ्य खराब हो जाता है उसके कारण वह उल्टी भी करने लगती है जिसे साफ करना हमारे लिए काफी मुश्किल होता है यही वजह है कि कई लोग घर में बिल्ली पालना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि अधिकांश समय देखा जाता है कि बिल्ली उल्टी करती है।
Facts About Cats
● सामान्य बिल्ली प्रतिदिन औसतन 13 से 14 घंटे सोती है। वे अपने जीवन का 70% हिस्सा सोकर बिताते हैं।
● वे संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे लोकप्रिय पालतू जानवर हैं, जिनकी संख्या कुत्तों से 88 मिलियन से 74 मिलियन अधिक है।
● बिल्लियों के समूह को क्लाउडर कहा जाता है।
● नर बिल्लियों को टॉम्स कहा जाता है। मादाओं को रानी या मौली कहा जाता है।
● पालतू बिल्लियाँ 3,600 ईसा पूर्व से अस्तित्व में हैं।
● वयस्क बिल्लियाँ केवल मनुष्यों के साथ संवाद करने के लिए म्याऊ करती हैं, अन्य बिल्लियों के साथ नहीं। जब वे भूखे होते हैं, या ध्यान आकर्षित करने के लिए वे मानव बच्चे की आवाज़ में म्याऊ करते हैं।
● प्राचीन मिस्र में बिल्लियों को मारना कानून के विरुद्ध था। (यह आधुनिक अमेरिका में भी कानून के विरुद्ध है।)
● वे मनुष्यों की तुलना में कहीं अधिक ऊंची ध्वनि सुन सकते हैं। जहां मनुष्य 20 किलोहर्ट्ज़ तक की आवृत्ति सुन सकते हैं, वहीं बिल्लियाँ 64 किलोहर्ट्ज़ तक की आवृत्ति सुन सकती हैं। इससे उन्हें शिकार करते समय कृंतकों और अन्य छोटे जानवरों का पता लगाने में मदद मिलती है।
दुनिया की 10 महंगी नस्ल की बिल्ली कौन सी है
● Norwegian Forest Cat. नार्वेजियन वन – $ 1200. …
● Egyptian Mau. मिस्र का मऊ – $ 1200. …
● British Short Hair. ब्रिटिश शार्टहेयर – $ 1500. …Scottish Fold. स्कॉटिश फोल्ड – $ 3,000. …
● Sphynx Cat. स्फिंक्स – $ 3,000. …
● Russian Blue. रूसी ब्लू – $ 3,000. …
● Peterbald. पीटरबाल्ड – $ 5,000. …
● Bengal cat – $ 25000
● Allerca hypoallergenic cat $ 50000
● Ashera cat – $125000
Dangerous Cat Breeds of World – दुनिया की 10 सबसे ख़तरनाक बिल्लियाँ
दुनिया में बिल्ली की कुछ ऐसी प्रजाति पाई जाती है जो काफी खतरनाक होती है उसके बारे में भी जानना आवश्यक है क्योंकि इनमें से कुछ ऐसी प्रजाति है जिसका पालन मनुष्य अपने घर में करना चाहता है आईए जानते हैं उसके बारे में-
1. Savannah Cat
2. Bengal Cat
3. Serval Cat
4. Ocelot Cat
5. Geoffroy’s Cat
6. Bobcat
7. Canadian lynx Cat
8. Siamese Cat
9. Chausie Cat
10. Caracal Cat
निष्कर्ष (conclusion) :-
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपका आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद। पड़ते रहे बढ़ते रहे।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- कुत्ते को इंजेक्शन कब और कौन-कौन से लगाते है | कुत्तों को कितने टीके लगते हैं?
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए