घर में कौन से कलरन (रंग) का कुत्ता पालना चाहिए?

हॅलो‌ ! इस पोस्ट में हम आपको कौन से कलर का कुत्ता पालना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । बहुत लोग कुत्ता पालना चाहते हैं । लेकिन कौन से रंग का कुत्ता पालें और कौनसे रंग का कुत्ता पालना उनके लिए अच्छा रहेगा इस बात का निर्णय लेने में कंफ्युज हो जाते हैं । इसलिए हम आपको इस पोस्ट में कौनसे कलर का कुत्ता पालें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ‌। कौनसे कलर का कुत्ता पालें इसके बारे में पुरी जानकारी मिलने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।

अपने घर में कौन से कलर का कुत्ता पालें ? –

1) सफेद रंग का कुत्ता –

सफेद रंग का कुत्ता बहुत शुभ माना जाता है । अगर आप कुत्ता पालना चाहते हैं तो आपको सफेद रंग का कुत्ता जरूर पालना चाहिए । अगर आपके कुंडली में राहु , केतु के संबंधित कोई दोष हैं तो‌ सफेद रंग का कुत्ता जरूर पालें । सफेद रंग का कुत्ता पालने से राहू , केतु के समस्या से छुटकारा मिल सकता है । ऐसी समस्या में सफेद और काले कुत्ते को रोटी खिलाना भी अच्छा साबित होता हैं ।

2) काले रंग का कुत्ता –

काले रंग का कुत्ता पालना भी बहुत शुभ माना जाता है । काले रंग का कुत्ता पालने से आपको बहुत सारे ग्रह दोषों से छुटकारा मिल सकता है । जो व्यक्ती काला कुत्ता पालता हैं वह निडर बन जाता हैं और कठीन से कठीन फैसले लेने में भी सक्षम हो जाता है । जिस घर में काला कुत्ता पाला जाता हैं उस घर में माता लक्ष्मी की कृपा हो जाती है । काले रंग का कुत्ता पालने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता हैं । राहू , केतु की समस्याओं में काले रंग को रोटी खिलाना भी अच्छा साबित होता है ।

काले रंग का कुत्ता पालने से भैरव बाबा हो जाते हैं प्रसन्न –

काले कुत्ते को भैरव बाबा का सेवक माना गया हैं । अगर कोई व्यक्ति काला कुत्ता पालता हैं तो उसके उपर भैरव बाबा प्रसन्न हो जाते हैं । कहा जाता हैं की जब कोई व्यक्ति काले कुत्ते को कुछ खाना खिलाता हैं तब उसके उपर भैरव बाबा प्रसन्न हो जाते हैं और उस व्यक्ती का संकट से बचाव कर देते हैं ।

काला या काला-सफेद रंग का कुत्ता पालते समय इस बात का ध्यान रखें –

अगर आप काला या काले-सफेद रंग का कुत्ता पाल रहे हैं तो कुत्ते को पालने से पहले कुत्ते के नाखुन 22 या 22 से ज्यादा हैं की नहीं इस बात पर ध्यान रखें ‌। क्योंकी 22 या 22 से ज्यादा नाखुन वाले कुत्ते को ही केतु का रूप माना जाता है ।

इस पोस्ट में हमने आपको कौनसे कलर का कुत्ता पालना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment