कुत्ते को भूख न लगने का कारण,कुत्ता खाना नहीं खा रहा तो क्या करना चाहिए ,कुत्ते तो भूख लगने की दवा जानिए
अगर आपके घर में भी आपका पालतू डॉग है तो उनका आपने काफी बार मूड स्विंग देखा होगा। काफी बार आपके कुत्तों को भूख नही लगती है तो यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन अगर कुत्तों को भूख न लगने की आदत हो जाती है तो यह काफी गंभीर है। अगर आप भी जानना चाहते है कि आपके Dogs को भूख ना लगने का कारण और उसकी क्या दवा होनी चाहिए? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए। आप भी अगर इस विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए।
dogs को भूख ना लगने के क्या -क्या कारण हो सकते हैं
आपके कुत्ते के इस समस्या होने के कई कारण हो सकते है, आज हम आपसे कुछ संभव कारणों के बारे में इस सेक्शन में चर्चा करने का प्रयास करेंगे।
● दांतो की समस्याएं
कुत्ते के खाना न खाने का कारण केवल उनका भूख न लगना नही बल्कि उनकी दांतों से जुड़ी कोई समस्या भी हो सकती है। हो सकता है आपके कुत्ते के दांतो में सूजन हो, मसूड़ों में दर्द और हो या पीरियोडोंटाइटिस की समस्या भी हो सकती है। अगर आपके कुत्ते को खाना खाने के समय दर्द हो रहा है तो सामान्य सी बात है कि वो खाना खाने से बचने का प्रयास करेंगे।
● लार ग्रंथि की बीमारी
आपके कुत्ते के अंदर लार ग्रंथि से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं जिसके कारण उनका खाने से मन हट जाता है। लार ग्रंथि से होने वाली एडिसन नामक बीमारी होती है। जो आपके कुत्ते को खाने से दूर करती जाती है।
● मुंह के मांसपेशियों में समस्या
काफी बार कुत्ते के खाने के चबाने वाले मसल में दर्द होता है। जिसके कारण वो खाना नही खा पाते है। कुत्ते के मास्टिक मसल में सूजन और चोट लग सकती है। जिसके कारण आपके कुत्ते खाने से दूरी बना लेते है।
कुत्ते को भूख ना लगने के लक्षण क्या है?
अगर आपका कुत्ता खाने से दूर भाग रहा है तो उससे पहले भी कुत्ते अपने एक्टिविटी के द्वारा आपको बताने का प्रयास करतें है कि वो किसी समस्या से ग्रस्त है। अगर आप भी dogs को भूख ना लगने के लक्षण के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए।
● आपके कुत्ते को दस्त से जुड़ी समस्या हो सकती है। जिसके कारण भी उन्हें खाना खाने का मन नहीं करता है।
● काफी बार कुत्ते को दस्त के साथ साथ खून भी निकलने लगता है जिसके कारण भी आपका कुत्ता काफी कमजोर फील करता है। इसी वजह से भी काफी बार कुत्ते भूख न लगने का लक्षण दिखाते है।
● अगर आपके कुत्ते का पेट फूल जाता है और उन्हे बार बार उल्टी होती है। उसके बाद भी कुत्ते को खाने से रुचि नहीं आती है। जिसके कारण से वो खाने से दूर जाते हुए दिखाई देते है।
● अगर कुत्ते के मुंह में सूजन, मसूड़ों से जुड़ी समस्या है और लार ग्रंथि से जुड़ी समस्या है तो वो ऐसी स्थिति में भी कुत्ते खाने से दूर भागते है। काफी बार इस लार ग्रंथि से जुड़ी बीमारी का नजरंदाज करना कुत्तों के अंदर ट्यूमर का कारण बन जाते है। इन कारणों से भी कुत्ते काफी बार खाना खाने से दूर भागने का प्रयास करते है।
हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आपको अपने कुत्ते में इन सब से जुड़ी कोई भी समस्या देखने को मिलती है तो आप आपको जानवरो के डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए।
कुत्ते को भूख लगने की दवा क्या है?
आपके कुत्ते को अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह की समस्या है तो आपको उन्हे डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए आपको बिना समस्या जाने किसी भी प्रकार की दवाई अपने कुत्ते को ना दें । आपको अपने नजदीकी पशु चिकत्सालय में दिखाना चाहिए अब वो उनके ऊपर निर्भर करता है कि वो उनका किस तरह से इलाज करते है। इस सेक्शन से माध्यम से हम आपको उन्ही पॉसिबल तरीके के बारे में बताएंगे जिसका डॉक्टर कुत्ते की समस्या जानने के लिए इस्तेमाल करते है।
● कुत्ते के खाना खाने से दूर जाने के कारण को जानने के लिए डॉक्टर आपके कुत्ते के ब्लड टेस्ट और x ray करने का प्रयास करते है। इस आधार पर कुत्ते को होने वाली समस्या को देखा जाता है। उनके कारणों का पता लगाया जाता है।
● आपके कुत्ते के दांत, जबड़ों, कान में अगर किसी तरह की कोई समस्या है उसको देखा जाता है। काफी बार ऐसा देखा गया है कि कुत्तों को कान में yeast Infection हो जाता है जो ट्रांसमिट होकर मुंह में इन्फेक्शन का कारण बन जाता है। इसके बाद कुत्तों को खाने को लेकर अरुचि होने लगती है।
● अगर आपके कुत्तों को ऊपर बताई गई कोई समस्या नही होती है लेकिन उसके भी बावजूद कुत्ते खाने से दूर भागते है तो डॉक्टर आपके कुत्ते के खाने के बारे में पूछते है कि वो क्या खाते है और क्या नहीं? कई बार देखा गया है कि कुत्तों को घर के माहौल खराब होने की वजह से भी खाना खाने का मन नहीं करता हैं। इसी कारण से हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको अपने डॉग के लिए घर का माहौल अच्छा ही रखना होगा।
● अगर ब्लड टेस्ट में ट्यूमर की समस्या सामने आती है तो कुत्ते के लिए इस समस्या से छुटकारा प्राप्त कर पाना बेहद ही मुश्किल है। अगर शुरवाती समय में कुत्ते के अंदर यह कारण का पता चल जाता है तो एक बार को आप इस समस्या से लड़ सकते है। अगर ऐसा नही है तो आपके लिए यह आपके कुत्तों को बचा पाना काफी मुश्किल बन जाता हैं।
dogs को भूख लगाने के लिए क्या करे?
खाने के प्रति कुत्ते की रूचि को बढ़ाने के लिए आप काफी कुछ कर सकते है, आप चाहे तो आप नीचे बताए गए प्रक्रिया को भी अपना सकते है,
● आपको अपने कुत्तों को नियमित रूप से एक फिक्स्ड अमाउंट में खाना देना चहिए। वो खाना आपको एक तय समय पर ही देना चाहिए। इस तरह से धीरे धीरे आपके कुत्तों को खाने के अंदर रुचि आने लगेगी।
● आपको अपने कुत्ते को दिन में एक अच्छा खासे क्वांटिटी का पानी जरूर देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो इसे आपके कुत्ते के पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।
● यदि आपका कुत्ता किसी विशेष खाना को खाकर बीमार हो जाता है तो आपको अपने कुत्तों को खाना वापिस से नही देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है इससे आपका कुत्ता बीमार होने से बच सकता है।
● आपके कुत्ता अगर पालतू है वो आप सबके नेचर को देखता है। इसी कारण से अगर घर का माहौल थोड़ा खराब होता है तो कुत्ते भी खाना खाने से कतराने लगते है। इसी कारण से आपको अपने घर का माहौल भी ठीक रखने का प्रयास करना चाहिए।
निस्कर्ष (conclusion)
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको dogs को भूख ना लगने के कारण और इसकी दवा कैसे दे? इस बारे में चर्चा की है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।
कुत्ते की भूख को कैसे बढ़ाएं?
आप अपने कुत्ते की भूख को बढ़ाने के लिए एक सिरप का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप अपने कुत्तों को Para Canine सिरप दे सकते है। यह सिरप आपके कुत्ते के अंदर खाने को लेकर रुचि को भी बढ़ाता है और आपके वजन को भी बढ़ाने में काफी सहायक माना जाता है। यह सिरप आपके कुत्ते के metabolism को भी बढ़ाने में सहायक होता है।
मेरा कुत्ता क्यों नहीं खा रहा है?
आपका कुत्ता क्यों नहीं खा रहा है इसके पॉसिबल कारणों के बारे में हमने आर्टिकल के ऊपरी सेक्शन में विस्तार से चर्चा की है। अगर आप कारणों को जानना चाहते है तो आप ऊपर के आर्टिकल को ढंग से पढ़ सकते है।
क्या कुत्ते के खाने में नमक डालना चाहिए?
हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको कुत्ते के खाने में नमक नहीं देना चाहिए अगर देते भी है तो आप काफी कम मात्रा में दे सकते हैं । जयदा नमक का सेवन उनके डाइजेशन सिस्टम के लिए अच्छा नहीं होता है।
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- कुत्ते को इंजेक्शन कब और कौन-कौन से लगाते है | कुत्तों को कितने टीके लगते हैं?
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए