कुत्ते की खुजली का पाउडर|dog’s की खुजली के लिए best पाउडर review

query :- कुत्ते की खुजली का पाउडर, कुत्ते की खुजली की टेबलेट,कुत्ते की त्वचा एलर्जी खुजली के लिए घर उपचार,कुत्ते को खुजली क्यों होती है।

आपके पास अगर पालतू कुत्ते है तो आपको उनका देखभाल करते रहना होता है। आपके पालतू कुत्ते के हेल्थ कंडीशन के साथ साथ आपको उन्हे स्किन इन्फेक्शन या अन्य तरह के खाद खुजली से भी बचाना होता है।

अगर आप भी अपने कुत्ते में खाद खुजली की समस्या से ग्रस्त है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्य तौर कुत्ते की खुजली का पाउडर के बारे में जानकारी देंगे। जो आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

कुत्ते की खुजली का पाउडर

खुजली क्या है?

चाहे कुत्ते कही पर भी रहे वो parasite infection के कारण होने वाले खुजली की समस्या से काफी जल्दी ग्रस्त हो जाते है। चाहे फिर वो किसी भी तरह के climate condition में रहे या फिर उनकी आयु कितनी भी हो, इससे खुजली होने की समस्या का भी अंतर नही पड़ता है।

इस तरह के खुजली का भी कुत्तों के अंदर एक incubation time होता है। जो 10 दिन से 8 हफ्ते के बीच में होता है। अगर इस खुजली की बीमारी का समय पर इलाज नही कराया जाए तो यह कुत्ते के लिए काफी खतरनाक कंडीशन बन सकती है। जिससे उनके स्किन की परत काफी पतली होने लगती है।

क्या आपके Dog में खुजली होना आम बात है?

ऐसे देखा जाए तो Dog के अंदर खुजली होना आम बात तो है। यह खुजली आपके Dog के स्किन को लाल कर देती है। डॉग के अंदर मौजूद पायोडर्मा त्वाचा आपके कुत्ते के अंदर खुजली का कारण बन सकता है। खुजली की समस्या के साथ साथ अगर आपके कुत्ते के बाल झड़ने लगते है। वही अगर खुजली की समस्या काफी गंभीर हो जाती है तो उससे आपकी स्किन में से खून निकल सकती है।

कुत्ते को खुजली क्यों होती है ?

पिस्सू एलर्जी जिल्द की सूजन, मौसमी एलर्जी या एटोपी, खाद्य एलर्जी, संपर्क जिल्द की सूजन और सरकोप्टिक मैंज के कारण आपके कुत्ते के अंदर खुजली की समस्या हो जाती है।

कुत्ते के अंदर खुजली की समस्या को कैसे रोका जा सकता है?

मुख्य तौर पर देखा गया है कि अधिकतर कुत्ते की मौत स्किन इन्फेक्शन के कारण ही होती है। लेकिन उसके बावजूद भी आपको जब लगे कि आपके कुत्ते को स्किन से जुड़ी समस्या हो गई है तो आपको सीधा डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

अगर आप शुरुवात समय में ही अपने कुत्ते को डॉक्टर के पास ले जाते है तो उससे आपके कुत्ते के ठीक होने की संभावना काफी हद तक बढ़ सकती है। वही अगर समस्या काफी व्यापक हो जाती है तो उसका इलाज करने में महीनों का भी समय लग जाता है। काफी सारी खुजली की अवस्था ऐसी होती है जिसे पूरी तरह से ठीक करना असंभव होता है उन्हे केवल नियंत्रण में ही रखा जा सकता है। कुछ अवस्था में तो आपके कुत्ते को अपने जीवन भर दवाई और इलाज के सहारे ही रहना होता है।

कुत्ते की खुजली का पाउडर best पाउडर review

आपके dog को अगर खुजली की समस्या हो गई है तो आपको पहले Doctor से सलाह लेनी चाहिए। उसके बाद ही आपको किसी पाउडर की तरह देखना चाहिए। आपके dog को अगर खुजली की समस्या है तो आपको veterinary doctor के पास जाना चाहिए। अगर आप बिना डॉक्टर के प्रमार्श लिए हुए पाउडर का इस्तेमाल करते है तो यह आपके कुत्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

अगर उसके बावजूद आप  dog’s की खुजली के लिए best पाउडर के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे हमने कई सारे पाउडर के बारे में बताया है जो आपके कुत्ते की खुजली की समस्या का निवारण कर सकते है।

PowderPrice
Burt’s Bees Natural Pet Care Dog and Puppy Anti-Itch Powder2442 INR
Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets423 INR
Vibrant Life Itch Wipes with Aloe3307 INR
Seal Em And Heal Em Powder for Dog2485 INR
Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs1755 INR
Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs838 INR
Happy Pet Dry Powder Spray for Dogs956 INR
Sulfodene Medicated Hot Spot & Itch Relief Spray for Dogs911 INR

dog’s की खुजली के लिए best Powder की लिस्ट

हमारी लिस्ट में मौजूद शायद ही किसी powder का नाम आपने सुना होगा। अगर आप भी इस समय के Best खुजली Powder के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए लिस्ट को देखना चाहिए।

Burt’s Bees Natural Pet Care Dog and Puppy Anti-Itch Powder

आप अगर अपने कुत्ते के खुजली की समस्या को दूर करने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने हुए प्रोडक्ट को लेना चाहते है तो आपके लिए Burt’s Bees Natural Pet Care Dog and Puppy Anti-Itch Powder Best साबित हो सकता है। यह आपके कुत्तों को खुजली में उनके दिमाग को शांत रखने में भी सहायक होता है। अगर खुजली के कारण आपके कुत्तों को inflammation की समस्या हो गई है तो आपको उससे भी राहत प्राप्त होती है।

वही अगर Bees Natural Pet Care Dog and Puppy Anti-Itch Powder में itchiness को कम करना चाहते है तो यह आपके लिए best साबित हो सकता है। इस Bees Natural Pet Care Dog and Puppy Anti-Itch Powder को आप अभी 2442 रुपए के दाम पर प्राप्त कर सकते है। MRP की बात करे यह 6000 हैं। इस समय आप अगर इस powder को खरीदते है तो आपको 59 % प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets

अगर आपके कुत्तों को खुजली के साथ एलर्जी और नाक बहने की भी समस्या हो रही है तो यह Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। यह आपको allergy और itching दोनो ही समस्या को ठीक करने में काफी मदद करता है।

इस Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets में Anti Histamine मौजूद होता है जो diphenhydramine HCI के साथ formulate होकर काफी effective बन जाता है। यह एक पाउडर के फॉर्म के साथ साथ टैबलेट के फॉर्म में भी आता है।

इस Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets में मुख्य ingredients के तौर पर Diphenhydramine HCl 25 mg, croscarmellose sodium, D&C red #27, dicalcium phosphate, magnesium stearate, microcrystalline cellulose, opadry clear और titanium dioxide मौजूद होते है।

आप अगर इस Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets को खरीदना चाहते है तो आप इसे amazon के द्वारा अभी प्राप्त नही कर पायेंगे। आप अगर इस Pro-Sense Itch & Allergy Solutions for Pets को खरीदना चाहते है तो आप इसे 423 के प्राइस पर प्राप्त कर सकते है।

Vibrant Life Itch Wipes with Aloe

यह Vibrant Life Itch Wipes Aloe के साथ मौजूद है। Vibrant Life Itch Wipes के ingredients की बात करे तो यह hazel, aloe vera gel, oatmeal के साथ मौजूद है। इस Vibrant Life Itch Wipes with Aloe को 6 हफ्ते तक इस्तेमाल किया जाता है। यह Vibrant Life Itch Wipes with Aloe को आप 3307 रुपए में प्राप्त कर सकते है।

आप इसे amazon, Flipkart और प्लेटफार्म जैसे walmart जैसी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। आप इस Vibrant Life Itch Wipes को cat और dog दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकते है।

Seal Em And Heal Em Powder for Dog

अगर आपके Dog को अगर wound infection, खुजली या एलर्जी की समस्या है तो आप Seal Em And Heal Em Powder for Dog को प्रयोग कर सकते है। इस Seal Em And Heal Em Powder को बनाने में potent proanthocyanidins, saponins, alkaloids, lignans, polyphenolic compounds और diterpenes का प्रयोग किया जाता है।

यह Seal Em And Heal Em Powder से आप wounds, abrasions, rashes, cuts, hot spots और बैक्टिरियल इन्फेक्शन, फंगल इन्फेक्शन और माइक्रोबियल इन्फेक्शन को खत्म करने में इस्तेमाल किया जाता है। इस Seal Em And Heal Em Powder को आप acute और chronic disease जो बैक्टीरिया, फंगल एंड वायरस से होता है उन्हे भी treat करने में काफी सहायक होता है।

इस Seal Em And Heal Em Powder को आप Amazon या walmart जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकते है। आप इस Seal Em And Heal Em Powder को 2485 INR में प्राप्त कर सकते है।

Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs

आपके Dog को अगर काफी chronic तरीके की खुजली है तो आप इस Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray For Dogs का इस्तेमाल कर सकते है।यह allergy और insect bites के समस्या को खत्म कर पाने में काफी हद तक सफल माने जाते है। इस Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs के मुख्य ingredients के रूप में tea tree oil, aloe vera and chamomile को इस्तेमाल किया जाता है।

यह Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs पूरी तरह से alcohol free है तो आपके डॉग के स्किन के लालीपन को कम करने में भी काफी हद तक सफल मानी जाती है। इस Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs को USA के कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जो कई तरह के dog species पर टेस्ट करके ही बनाया गया है।

आप अगर ड्राई एरिया में रहते है तो यह आपके Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs को आपके कुत्ते की समस्या को जड़ से खत्म कर देती है। इस Natural Care Hot Spot and Itch Relief Spray for Dogs को आप 1755 INR में प्राप्त कर सकते है।

Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs

यह Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs भी Fungal और bacterial skin infection को खत्म करने में काफी सहायक साबित होता है। अगर आपका dog स्किन के redness, lesions, loss of hair जैसी समस्या से ग्रस्त होते है तो आप इस Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs का प्रयोग कर सकते है।

आपको इस Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs के साथ कई सारे गुण भी प्राप्त होते है। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है,

HEAL AND SOOTHE

यह Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs  के अंदर chlorhexidine gluconate deodorizes करते है और bacterial pyoderma से relief प्रदान करते है साथ ही में fungal dermatitis से भी आपको relief देते है।

FAST ACTING

यह antiseptic और anti fungal spray काफी अच्छी तरह से काम करता है। यह स्किन से redness, malodorous discharge जो lesions से होते है। उससे relief देता है। यह कुत्ते के स्किन को itchiness, pustules, loss hair, greasiness से भी छुटकारा दिलाता है। वही अगर आपके स्किन पर कही wound या allergy हो तो आपको उससे भी relieve दिलाता है।

VETERINARY RECOMMENDED

यह spray एक paraben free antibacterial है। यह keratin और Aloe Vera स्किन को smooth बनाती है। इस spray को VETERINARY के द्वारा भी recommend किया जाता है।

EFFECTIVE & AFFORDABLE

यह Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray for Dogs को Veterinary के द्वारा approved किया गया है। वही अगर आप इस इस Veterinary Formula Clinical Care Antiseptic and Antifungal Spray के Price की बात करे तो यह आपको 838 INR में प्राप्त हो जाएगा।

FOR DOGS & CATS

अगर आपके पास dog और cat दोनों ही है तो यह दोनो के लिए ही काफी effective माना जाता है। आपको इस spray को किसी भी infected जानवरों के ऊपर 12 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको dog’s की खुजली के लिए best पाउडर के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी और pet parent के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में powder से जुड़ा कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

F.A.Q. (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)

क्या कुछ कुत्तों को दूसरों की तुलना में खुजली होने का खतरा अधिक होता है?

जी हां, अगर आपके कुत्ते की प्रजाति कॉकर स्पैनियल्स, फ्रेंच पूडल्स, वेस्ट हाईलैंड व्हाइट टेरियर्स और रिट्रीवर्स है तो इन कुत्ते में खुजली की समस्या काफी अधिक देखी जाती है।

क्या खुजली ठीक हो सकती है?

जी यह इस बात पर निर्भर करता है कि कुत्ते को खुजली कब है। अगर इस बात को हुए काफी समय हो गया है तो ऐसी स्थिति में उसे पूरी तरह से ठीक कर पाना काफी कठिन ही होता है।

रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Comment