आपके सवाल – कुत्ते (dog) को खाने में क्या क्या देना चाहिए | कुत्ता क्या-क्या खाता है? | Dog ko kitna khana dena chahiye| kutte ko kya khilana chahiye .
दोस्तों कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार पशु माना जाता है। जो भी लोग कुत्ते को पालते है। वो इंसान और कुत्ते में फर्क नही करते है। लेकिन कभी कभी काफी लोग कुत्ते के साथ अपना प्यार दिखाने के लिए उन्हें भी वही चीज खिला देते है जो वो खुद खाते है। कई बार लोग फ़ास्ट फ़ूड जैसे मैगी ,चाउमीन और मार्किट में मिलने वाली बेकार चीजे भी डॉग्स को खिलाते हैं इसका कुत्ते के शरीर पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। काफी लोग कुत्ते को रोटी और अन्य साग सब्जी दे देते है जो काफी बार कुत्ते के हेल्थ के लिए ठीक भी होता है। इसी कारण से आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि Dog को खाने में क्या क्या देना चाहिए। जिससे अगर आपके पास कुत्ता होगा तो आप भी अपने कुत्ते का ठीक ढंग से ख़्याल रख पाएंगे।
तो दोस्तों अगर आपके पास एक प्यारा सा डौगी है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में आपको जानकारी देने वाले है की आपको अपने कुत्ते को खाने में क्या -क्या देना चाहिए और कौन -कौन से भोजन है जो आपके कुत्ते की हेल्थ के अच्छा रहेगा तो जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े अगर आपके कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
कुत्ते (dog) को खाने में क्या खाना देना चाहिए
दोस्तों कुत्ते के लिए ऐसे खाने की जरुरत होती है जिसमे काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन ,विटामिन और अन्य पोषक तत्व मौजूद हो। वैसे आज कल आपको dogs के लिए मार्किट में कई पैकिंग वाले foods मिल जयिंगे लेकिन वह काफी ज़्यदा महंगे हो सकते हैं लेकिन जरुरी नहीं है की आप अपने कुत्ते के लिए फ़ूड मार्किट से खरीदकर ही लाये घर में भी कई अच्छे अच्छे फ़ूड अपने डॉग के लिए तैयार कर सकते हैं वो भी काफी कम खर्चे में तो चलिए जानते है –
सोयाबीन की बड़ी डॉग को खाने में दे सकते हो
दोस्तों सोयाबीन प्रोटीन विटामिन और अन्य पोषक तत्वों का सबसे बेस्ट स्रोत माना जाता है। सोयाबीन में काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन विटामिन कार्बोहाइड्रेट आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। सोयाबीन से रिलेटेड प्रोडक्ट डॉग के लिए काफी फायदेमंद होते हैं खासकर सोयाबीन की बड़ी, सोयाबीन की बड़ी आपको मार्केट में 100 से 150 रुपये पर kg आराम से मिल जाती है। सोयाबीन बड़ी को आप पानी में भीगा कर या फिर सोयाबीन बड़ी के साथ अन्य चीजें जैसे पनीर,रोटी मिलाकर हल्का पका कर कुत्ते को खाने में दे सकते हो। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोयाबीन में मीट से ज्यादा प्रोटीन जेसे पोषक तत्व पाए जाते है तो अगर आप अपने कुत्ते के लिए चिकन, मीट या बाजार से पैकिंग वाला फूड नहीं खरीद सकते तो आप सोयाबीन अपने कुत्ते को दे सकते हो।
पीनट बटर के साथ रोटी
यह पीनट बटर आपके कुत्ते के लिए सबसे अच्छा खाना साबित होता है। इस पीनट बटर में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन प्राप्त होता है। तो अगर दोस्तों आप अपने कुत्ते को रोटी के साथ पीनट बटर देते हो तो यह कुत्ते के एक अच्छा आहार हो सकता है। पीनट बटर के अंदर विटामिन बी और विटामिन ई भी पाया जाता है। ऐसे तो आप कोई सा भी पीनट बटर दे सकते है। लेकिन अगर आपका पीनट बटर बिना नमकीन वाला हो तो वो सबसे अच्छा माना जाता है। कभी -कभी आप आटे वाले ब्रेड के साथ पीनट बटर लगाकर भी दे सकते हैं ब्रेड ज़्यदा मात्रा में डॉग्स को ना खिलाये कभी -कभी काफी कम मात्रा में देते हो तो कोई इशू नहीं होता है।
मट्ठा छांछ, दही आप कुत्ते को दे सकते हैं।
दोस्तों दही मट्ठा में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, potassium, iron आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो भी कुत्ते के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। दही को आप चावल या रोटी के साथ मिलाकर ने कुत्ते को दे सकते हो लेकिन ध्यान रखें इसमें नमक,मसाला और चीनी या अन्य चीजे ना ही डाले तो अच्छा रहेगा। दही छांछ को आप कुत्ते को पिला सकते हो यह कुत्ते की सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहता है। गर्मियों में यह डॉग के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है बॉडी में पानी की कमी को पूरा करेगा।
कुछ कुत्तों को दूध उत्पादों की एलर्जी होती है जिससे वे उन्हें पाचन नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर आपका कुत्ता दही खाने के लिए ठीक है तो आप उसे खिला सकते हैं। दही अपने प्राकृतिक रूप से प्रोबायोटिक होती है जो कि कुत्ते के गुट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देती हैं। लेकिन, आप कोशिश करें कि आप अपने कुत्ते को अधिक मात्रा में न खिलाये जिससे वह वजन बढ़ाने लगे। दही को उसके भोजन में शामिल करना एक स्वस्थ आहार हो सकता है, लेकिन अधिक मात्रा में खिलाने से बचें।
चिकन मीट
आप कुत्ते को चिकन दे सकते है दोस्तों ज़्यदातर लोग अपने कुत्तो को मांस, चिकन अदि ही देते। मीट चिकन में लगभग सभी प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो कुत्ते की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। मीट चिकन आप कुत्ते को कई तरीके से दे सकते है। आप कुत्ते को चिकन पक्का कर और बिना पक्का हुआ भी दे सकते है। अगर आप कुत्ते को पका हुआ चिकन देते है तो यह आपके कुत्ते के लिए सबसे अच्छा साबित होता है लेकिन ध्यान रखे की अगर आप मीट को पकाकर अपने कुत्ते को दे रहे हो तो उसमे नमक ,मसाला मिर्च का उपयोग ना की करें तो अच्छा रहता है अगर आपका कुत्ता बिना नमक मसाले के नहीं खाता है तो काफी कम मात्रा में आप डाल सकते हो। कच्चा मीट अगर दे रहे हो तो साफ करके दे कुछ भी गन्दा ख़राब मीट कुत्ते को ना दें।
कुत्तों का प्राकृतिक आहार मांस होता है, जिसमें उन्हें उनके शरीर के लिए आवश्यक प्रोटीन और विटामिन मिलते हैं। दोस्तों कुत्तों के लिए मांस काफ़ी ज़रूरी होता है। आप बेकन, मटन और गोश्त को उनके आहार में शामिल कर सकते हैं।मांस को ठंडे या पके हुए रूप में देना चाहिए और सभी हड्डियां निकाल दी जानी चाहिए।
रोटी ,सब्जी और फल
दोस्तों dogs के लिए नेचुरल diet प्लान में आप गेंहू ,बाजरा ,जाई, मक्का और चने को मिक्स करके आटा पिसाकर उसकी रोटी बनाकर सब्जी के साथ मिलाकर अपने कुत्त्ते को दे सकते हो यह काफी अच्छा भोजन है dogs के लिए। सब्जियों में आप हरी सब्जियां ,आलू, गाजर को पकाकर रोटी या चावल के साथ दे सकते हो। अगर आपका कुत्ता फल भी खाता है तो आप फल भी अपने कुत्ते को खिला सकते हैं इससे कोई समस्या आपके डॉग्स को नहीं होगी ,नेचुरल कोई भी चीज प्रॉब्लम नहीं करती है।
योगर्ट भी कुत्ते को खिला सकते हैं
योगर्ट को कुछ लोग दही समझते है लेकिन दही और योगर्ट में थोड़ा बहुत फर्क होता है इनकी बनाने की प्रोसेस अलग अलग होती है हालाँकि दोनों दूध से ही बनाया जाता है। योगर्ट के अंदर काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम मौजूद होते है। यह योगर्ट आपके कुत्ते के डाइजेशन सिस्टम को सुचारू से अच्छा रखता है। योगर्ट की बात करे तो यह कुत्ते शरीर में पहुंचकर आपके कुत्ते के शरीर को मजबूत बनता है।
गेंहू का दलिया रहता है फायदेमंद
दोस्तों दलिया प्रोटीन विटामिन के साथ फाइबर का सबसे मुख्य स्रोत माना जाता है दलिया में काफी अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो कि आपकी कुत्ते के पाचन क्रिया के लिए काफी अच्छा रहता है। दलिया को आप पानी में भीगा कर या फिर दूध के साथ बिना चीनी या नमक के पकाकर रोटी के साथ मिलाकर अपने दे सकते हो। दलिया आपको काफी कम प्राइज में भी मिल जाता है।
कुत्ते को खिलाये गाजर
गाजर में काफी अधिक मात्रा में फाइबर्स और विटामिन ए मौजूद होता है। गाजर में विटामिन ए, सी और के साथ-साथ बी कॉम्प्लेक्स, बेटा कैरोटीन, फाइबर और मिनरल्स जैसे कैल्शियम और पोटैशियम होते हैं यह आपके कुत्ते के हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर आपका कुत्ता गाजर को चबा कर खाता है तो उसे आपके कुत्ते के दांत मजबूत होते है। गाजर में अधिक कैलोरीज़ भी नही होती है जिसके चलते यह आपके कुत्ते का वजन भी नहीं बढ़ने देती है। गाजर को आप कच्चा या पकाकर दोनों तरीके से अपने डॉग को खिला सकते हो। गाजर के साथ खीरा ,मूली ,हरा धनिया की चटनी को चावल और रोटी के साथ मिलाकर भी आप कुत्ते को दे सकते हो। गाजर को छोटे टुकड़ों में काटकर, या फिर गाजर के सूप को उन्हें देने से पहले पकाकर उन्हें खिलाएं।
दाल भी कुत्ते को खिला सकते हैं
दोस्तों अलग अलग प्रकार की दाल जैसे मूंग, चना, बिन्स, राजमा अदि दाल को आप पकाकर अन्य चीजों के साथ मिलाकर दे सकते हो। ध्यान रखे ज़्यदा मीठा और नमक मसाला डॉग्स को नहीं देना चाहिए।
कुत्ते को अंडा चावल दे सकते हो
अंडा बॉईल करके या फिर अंडे की बुर्जी बनाकर चावल रोटी के साथ दे सकते हो। अंडे की बिरयानी पालव बनाकर भी आप डॉग्स को दे सकते हो। अंडा में भी काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन विटामिन पाया जाता है इसलिए यह डॉग के लिए अच्छा फ़ूड माना जाता है।
ओटमील
ओटमील भी कुत्तों के लिए अच्छा खाद्य होता है। यह एक स्वस्थ और पौष्टिक खाद्य है जो कुत्तों के लिए उपयोगी होता है। ओटमील में फाइबर, प्रोटीन और बहुत सारे विटामिन और मिनरल होते हैं जो आपके पालतू कुत्ते के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। आप अपने कुत्ते को ओटमील के साथ थोड़ा दूध या गरम पानी मिलाकर खिला सकते हैं। इसे सुबह या शाम के समय खिलाएं और ध्यान रखें कि आप उसे ज्यादा मात्रा में न दें। अगर आप अपने कुत्ते को दूध या लैक्टोज इंटॉलरेंस होने की समस्या हो, तो आप ओटमील को केवल गरम पानी के साथ दे सकते हैं। आप इस ओटमील को देते समय इस बात का ध्यान रखे कि यह ओटमील केवल अनाज खाने वाले कुत्ते को ही देना चाहिए।
कद्दू – कद्दू डॉग के लिए उपयोगी होता है, इसमें फाइबर, पोटैशियम, विटामिन ए, सी और बी कॉम्प्लेक्स होते हैं। आप अपने डॉग को कद्दू का खाना खिला सकते हैं, लेकिन उसे धीरे-धीरे समझायें कि वह इसे कैसे खाना है। कद्दू को छोटे टुकड़ों में काटकर उसे उनकी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
सेब – सेब में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो कुत्तों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, सेब में फाइबर और नेचुरल शुगर्स होते हैं जो कुत्तों के पाचन तंत्र के लिए लाभप्रद होते हैं। हालांकि, सेब को कुत्तों को अधिक मात्रा में न दें, क्योंकि इससे उनका पेट खराब हो सकता है। सेब को छोटे टुकड़ों में काटकर खिलाएं और समय-समय पर खाने में शामिल करें।
शकरकंदी- शकरकंदी एक स्वस्थ और पौष्टिक खाद्य है जो कुत्तों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है।इसमें आयरन, बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी, फाइबर और अन्य पोषण तत्व है जो कुत्तों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।शकरकंदी को कुत्तों के खाने के लिए बीच-बीच में कटा हुआ दे सकते हैं या फिर उसे पकाकर दे सकते हैं। आप शकरकंदी को कुछ और भोजन के साथ मिलाकर खिला सकते हैं, या फिर आप शकरकंदी को ठंडा करने के लिए रेसिपी को उत्तम तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आप शकरकंदी को ज्यादा मात्रा में न दें क्योंकि इससे आपके कुत्ते को पेट की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
सैलमन- सैलमन या समुद्री मछली कुत्तों के लिए एक स्वस्थ खाद्य होता है और उनके शारीरिक विकास के लिए आवश्यक न्यूट्रिएंट्स देती है। सैलमन को कुत्तों को खाने के रूप में दिया जा सकता है, जो उन्हें पूरी तरह से पका हुआ होता है। आप सैलमन को भूनकर या उसे ग्रिल करके खिला सकते हैं। ध्यान रखें कि आप सैलमन को तला नहीं दें, क्योंकि इससे यह अपने पोषण में कमी कर देती है।
Dogs को कितना खाना देना चाहिए
आपकों कुत्ते को खाना देते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपने कुत्ते को उसके वजन के 2 से 3 प्रतिशत ग्राम ही खाना देना होगा। अगर आपका कुत्ता 100 ग्राम है तो उसे केवल 20 से 30 ग्राम खाना ही प्रतिदिन देना चाहिए। अगर आपका कुत्ता सेहत में ठीक ठाक है तो आप उसे नार्मल ही खाना दें।
कुत्ते को कितनी बार खाना खिलाना चाहिए
कुत्ते को दिन में केवल 2 या 3 बार खाना देना चाहिए। अगर आपके डॉग की सेहत अच्छी है तो आप उसे दो टाइम सुबह और शाम को ही खाना दे सकते हो और अगर आपका डॉग कमजोर है तो आप उसे दिन में 3 से चार बाद खाना दे सकते हो। यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका डॉग कितना फिजिकल कितना एक्टिव रहता है अगर कुत्ता दिन पर पड़ा हुआ है तो उसको उस हिसाब से खाना दे सकते हैं अगर कुत्ता बहार खेलता है घूमने जाता है तो उस अधिक खाना चाहिए होता है। अगर आपका कुत्ता काफी लंबे समय तक भूखा रहता है तो ऐसी स्थिति में उन्हें मतली हो जाती है।
निष्कर्ष (final words)
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको dog को खाने में क्या क्या देना चाहिए, कितना देना चाहिए और किस समय देना चाहिए के साथ साथ अपने कुत्ते को क्या क्या नहीं देना चाहिए। इन सब विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। अगर आप इन सब विषय से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क करना होगा। वही अगर आपको यह आर्टिकल सहायक लगता है तो इसे अपने दोस्तो और अपने ग्रुप में जरूर शेयर करे।
रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को सोयाबीन खिलाने से क्या होता है ? जानिए कुत्ते को सोयाबीन खिलने के फायदे और नुकसान
- Dog को pedigree कैसे खिलाये ? जानिए क्या है इसके फायदे और नुकसान
- लेब्रा डॉग को क्या खिलाना चाहिए | Labrador dog diet plan