छोटे कुत्ते के बच्चे को पप्पी बोला जाता है। यह पप्पी और व्यस्क कुत्ते के डाइट में काफी चीजे अलग होती है। जैसे की हम इंसानो में भी होता है जब इंसान का बच्चा छोटा होता है तो केवल उसे माँ का दूध ही दिया जाता है और करीब 1 से 2 साल तक उसके भोजन का बिशेष ख्याल रखा जाता है। ठीक ऐसी प्रकार कुत्ते के बच्चे का का खाने का भी कुछ महीनो तक बिशेष ध्यान रखना चाहिए।
अगर आपके पास भी छोटे कुत्ते का बच्चा है तो आपको उसकी डाइट का विशेष खयाल रखना चाहिए। अगर आपके छोटे कुत्ते के बच्चे के साथ उसकी मां भी मौजूद है तो ऐसी स्थिति में उन्हें अपनी मां से ही पूरा पोषण प्राप्त हो जाता है। वही अगर आपके पास केवल छोटे कुत्ते के बच्चे है तो आपको उनके डाइट का पूरे तरीके से खयाल रखना होगा।
दोस्तों कुत्ते को पालना काफी सारे लोगो का शौक होता है इसलिए जब लोग एक छोटा कुत्ते का बच्चा घर पर लेकर आते है तो ज़्यदातर लोगो को पता नहीं होता हैं की आखिर छोटे कुत्ते के पप्पी जो की 2 महीने से 6 महीने तक है उसे क्या खिलाये। बहुत लोग गुगल पर छोटे कुत्ते को क्या खाना खिलाएं इसके बारे में सर्च करते रहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी डिटेल्स में बताने वाले हैं की आपको छोटे पप्पी को क्या देना चाहिए और क्या नहीं देना चाहिए।
कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए
जब भी आप कुत्ते के बच्चे को घर पर पालने के लिए लाये तो वह पप्पी कम से कम 1 महीने होना चाहिए तभी आप उसे घर लाये अगर 2 महीने का पप्पी आप लाओगे तो और भी अच्छा रहेगा। क्यूंकि दोस्तों कुत्ते के बच्चे को एक दो महीने तक अपने माँ का ही दूध पीता है तो उसके लिए फायदेमद रहता है।
तो जब आप 1 या 2 महीने के पप्पी को घर लाते हो तो आप उसे दूध दे सकते हो लेकिन दूध आपको pure नहीं देना चाहिए आपको उस दूध में आधा पानी मिलाना चाहिए क्यूंकि अगर आप उसे pure दूध देंगे तो वह उसको पचा नहीं पायेगा उसको दस्त ,पेट ख़राब की समस्या हो सकती है।
जब कुत्ते का बच्चा 1 महीने से बड़ा हो जाता है तो वह थोड़ा बहुत खाना खाने लायक भी हो जाता है दूध के साथ आप चावल दे सकते हो ,दही मट्ठा भी दे सकते हो। इसके अलावा दोस्तों घर पर बना हुआ दाल चावल के साथ थोड़ा दही मट्ठा मिलाकर भी आप अपने छोटे पप्पी को दे सकते हो ,दही या मट्ठा इसलिए मिलाने की जरुरत होती है क्यूंकि जो घर पर बना हुआ खाना होता है उसमे नमक मसाला ज़्यदा मात्रा में हो सकते हैं इसलिए अगर आप मट्ठा या दही मिलाकर दोगे तो इससे नमक और मसाला कम हो जायेगा और आपका पप्पी भी इसको आराम से खा सकेगा। छोटे पप्पी के लिए मार्किट में आपको बहुत सारे food मिल जायेगे जिनको आप अपने पप्पी को खिला सकते हैं उनसे आपके पप्पी की ग्रोथ भी जल्दी होगी।
कुत्ते के बच्चे को दूध पीला सकते है –
दूध मनुष्य और जानवरों के सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है । दूध में प्रोटीन , लैक्टोज और इसके अलावा अन्य पोषक तत्वों का समावेश होता हैं । इससे कुत्तों की सेहत अच्छी रहती हैं और कुत्तों की सेहत का अच्छा विकास होता है । दूध में कैल्शियम का समावेश होता हैं । शरीर में कैल्शियम जाने से हड्डीयां मजबूत होती हैं । दूध पिने से दांत भी मजबूत होते हैं ।
दूध पिलाने के कुत्ते को बहुत फायदे होते हैं लेकिन नुकसान भी होते हैं । कुछ कुत्तों को दूध पिलाने से कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ता हैं । अगर आपके कुत्ते को दूध पिलाने से कोई समस्या हो रही है तो आपको उसी समय कुत्ते को दूध पिलाना बंद करना चाहिए । दूध पिलाने से कुत्ते को गैस , दस्त , ढिली मल , पेट दर्द , उल्टी इस प्रकार की समस्या हो सकती है । कुछ कुत्ते दूध को पचाने में सक्षम नहीं होते इ। दूध पचाने में कुत्ते में लैक्टेज एंजाइम की आवश्यकता होती हैं । लेकिन कुछ कुत्ते इसका उत्पादन करने में सक्षम नहीं होते हैं । कुछ कुत्ते बहुत ही अच्छे से और बिना किसी समस्या से दूध पचा भी सकते हैं । कोसिस करे की आप pure दूध कभी भी कुत्ते को ना दे आप दूध के साथ थोड़ा पानी मिलाये।
छोटे कुत्ते के बच्चे को दही और मट्ठा दें –
अगर आपका कुत्ता अच्छी तरह से दूध पचा नहीं सकता तो आप उसे दही खिला सकते हैं । दही पचाने में बहुत ही आसान होता हैं । दही में बहुत पोषक तत्व होते हैं । इससे आपके कुत्ते की सेहत अच्छी रहने में और शरीर का विकास होने में मदद हो सकती हैं । दही में कैल्शियम भी होता है । इससे कुत्ते के शरीर की हड्डियां मजबूत होती है । दही का सेवन करने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता हैं । दही खाने से इम्युनिटी भी मजबूत होती हैं । इससे आपका कुत्ता संक्रमण से बच सकता हैं । ज्यादा मीठा दही कुत्ते को नहीं खिलाना चाहिए इससे कुत्ते को नुकसान भी हो सकता है।
भोजन में अंडा भी शामिल कर सकते हैं –
अंडे यह खाना कुत्ते के लिए बहुत ही सस्ता और अच्छा हैं । आप कुत्ते को खाने के लिए अंडा कच्चा भी दे सकते हैं या फिर पकाकर भी दे सकते हैं । कुत्ते को खाने के लिए अंडा कच्चा छिलके के साथ देना भी बहुत लाभदायक होता हैं । जब आप कुत्ते को कच्चा अंडा छिलके के साथ खाने के लिए देते हैं तब उसे प्रोटीन , सेलेनियम , बायोटिन , राइबोफ्लेविन का लाभ मिलता है । आपको यह बात ध्यान में रखनी हैं की जब आप आपके कुत्ते को अंडा पकाकर खाने के लिए देते हो तब उसमें ज्यादा नमक और मसाला नहीं डाले क्योंकी इससे आपके कुत्ते को नुकसान पहुंच सकता है ।
चपाती और दूध –
जैसे की हमने आपको उपर बताया दूध में प्रोटीन , लैक्टोज और इसके अलावा अन्य पोषक तत्वों का समावेश होता हैं । इससे कुत्तों की सेहत अच्छी रहती हैं और कुत्तों की सेहत का अच्छा विकास होता है । दूध में कैल्शियम का समावेश होता हैं । शरीर में कैल्शियम जाने से हड्डीयां मजबूत होती हैं । दूध पिने से दांत भी मजबूत होते हैं । चपाती में विटामिन , खनिज , कैल्शियम , मैग्नेशियम , फाॅस्फोरस , पोटैशियम , आयरन होते हैं । इससे कुत्तों के सेहत का विकास होता हैं । कैल्शियम से कुत्तों की हड्डियां मजबूत होती हैं । चपाती पचने में भी आसान होती हैं । आप कुत्ते को चपाती के छोटे तुकडे करके और उसे दूध में मिक्स करके या चपाती और दूध मिक्सर में लगाकर भी खाने के लिए दे सकते हैं ।
सेब और अन्य फल –
सेब भी कुत्ते के सेहत के लिए बहुत लाभदायक है । जिस तरह से इंसान को सेब खाने से बहुत लाभ प्राप्त होते हैं उसी तरह से कुत्ते को भी सेब खाने से बहुत लाभ प्राप्त होते हैं । सेब में विटामिन ए और विटामिन सी की मात्रा भी बहुत होती है । आप छिलके निकाले बिना भी कुत्ते को सेब खाने के लिए दे सकते हैं । आप जब कुत्ते को सेब खाने के लिए देते हैं तब आपको एक बात का ध्यान रखना हैं की सेब के बीज निकालकर ही कुत्ते को सेब खाने के लिए दे । क्योंकी सेब के बीज में साइनाइड होता हैं और यह कुत्ते के सेहत के लिए अच्छा नहीं होता । अगर आपका कुत्ता बहुत ही छोटा हैं तो आपको सेब के छोटे टुकड़े करके कुत्ते को खिलाना चाहिए ।
छोटे कुत्ते के बच्चे का डाइट कैसा होना चाहिए?
आपके छोटे कुत्ते के बच्चे को ग्रो होने के लिए खाने की जरूरत होती हैं जिसके बाद ही वो एक हेल्थी डॉग के रूप में परिवर्तित हो सकता है। आपको अपने पप्पी को कितना खाना देना चाहिए यह उनके वजन, महीने और उनके ब्रीड पर निर्भर करता है।
छोटे कुत्ते के बच्चे को कितना खाना देना चाहिए?
छोटे कुत्ते के बच्चे काफी तेजी से बढ़ते है। उन छोटे कुत्ते को उनके वजन के अनुसार ही खाने की जरूरत होती है। अगर आपका पप्पी 3 महीने की उम्र से छोटा है तो उन्हें कम फूड की आवश्यकता होती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका पप्पी अधिक खाना न खा ले। 3 महीने के समय तक आपके पप्पी का पेट गोल होना चाहिए
अगर आपका कुत्ता 6 से 12 महीने का है तो आप इस अपने कुत्ते के प्रति दिन कैलोरीज़ इंटेक को कम सकते है। यह वो समय है जब अधिकतर कुत्ते अपने पिल्ले वाले भोजन को छोड़ कर एडल्ट कुत्ते के भोजन का भी सेवन करते है। छोटी ब्रीड के कुत्ते 7 से 9 महीने के उम्र में एडल्ट फॉर्म में बदलते है। वही बड़े ब्रीड के कुत्ते को 12 से 14 महीने तक का समय लगता है।
निष्कर्ष तौर पर बात करे तो आपको अपने पप्पी को खाना उनके उम्र और आप कैसा खाना दे रहे है उस पर निर्भर करना चाहिए। हमने नीचे एक टेबल बनाया हुआ है आप उसे देख सकते है,
1 से 3 महीने के छोटे कुत्ते के बच्चे के लिए
कुत्ते का वजन | कप का अमाउंट |
1 से 5 पाउंड | ⅓ से 1-½ |
6 से 10 पाउंड | 1-½ से 2-½ |
11 से 22 पाउंड | 2-⅓ से 4 |
3 से 6 महीने के छोटे कुत्ते के बच्चे के लिए
वजन | कप का अमाउंट |
1 से 5 | ⅓ से 1 |
6 से 10 | 1-¼ से 1-½ |
11 से 15 | 1-¾ से 2-⅓ |
16 से 25 | 2-⅓ से 3-½ |
26 से 33 | 3-⅔ से 4-⅓ |
6 से 12 महीने के छोटे कुत्ते के बच्चे के लिए
वजन | कप का अमाउंट |
5 से 10 | ½ से 1 |
11 से 15 | 1 से 1-⅓ |
16 से 25 | 1-½ से 2-¼ |
26 से 35 | 2-⅓ से 2-⅔ |
36 से 45 | 2-⅔ से 3-⅓ |
46 से 55 | 3-⅓ से 3-¾ |
56 से 65 | 3-¾ से 4-½ |
पप्पी को कितनी बार दिन में खाना देना चाहिए?
हमने आपको ऊपर बताया कि आप छोटे कुत्ते के बच्चे को दिन में कितना कप दे सकते है। आप दिन में यह कप कैसे डिवाइड करना है यह आपके अपने कुत्ते के भूख पर निर्भर करना चाहिए। आपके कुत्ते को कब भूख लग रही है। यह इस बात पर निर्भर करता है। जब एक आपका कुत्ता 6 महीने का नही हो जाता है तब तक आपको दिन में कम से कम 3 बार खाना देना चाहिए।
खाने का टाइम शेड्यूल होना जरूरी है।
आप अगर अपने छोटे कुत्ते के बच्चे के बच्चे का एक टाइम शेड्यूल बनाते है तो उसके आधार पर ही फिर उन्हे आगे भूख लगती है। उससे इन छोटे कुत्ते के बच्चे का की लाइफ ईजी होती हैं साथ ही साथ उनके पॉटी करने का टाइम भी फिक्स हो जाता है। जिससे आपके लाइफ भी बैलेंस में ही रहता है।
1 month के पप्पी को क्या खिलाये ?
एक महीने तक एक कुत्ते के पप्पी को हो सके तो माँ का ही दूध दें उसे अपनी माँ के साथ ही रहने दें अगर ये पॉसिबल नहीं है तो आप उसे दुकान का दूध दे सकते है। लेकिन एक महीने तक उसे केवल दूध ही देना चाहिए।
कुत्ते के बच्चे की आंख कितने दिन में खुलती है
नॉर्मली देखा जय तो कुत्ते की बच्चे की आंख 1 और 2 हफ्तों के अंदर खुल जाती है।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- कुत्ते को इंजेक्शन कब और कौन-कौन से लगाते है | कुत्तों को कितने टीके लगते हैं?
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए