कुत्ते के बालो से होने वाली खतरनाक बीमारियां जानिए

हॅलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कुत्ते के बालों से कैसी कैसी बीमारीयां फैल सकती हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । जिस तरह से इंसानों के बाल झड़ते हैं उसी तरह से कुत्तों के भी बाल झड़ते हैं । कई बार कुत्ते घर के अंदर भी आ जाते हैं और उनके बाल घर में बिखर जाते हैं । कभी कभी कुत्तों के बाल किसी बिमारी के वजह से भी बहुत झड़ते हैं ‌। कुत्तों के जो बाल झड़ते हैं उससे इंसानों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं या इंसानों को कुत्तों के बालों से बीमारियां हो सकती है । कई लोग कुत्ते को अपने बिस्तर या फिर अपने साथ सुलाते है इससे आपको कई बीमारियां कुत्ते के कारण हो सकती है। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कुत्तों के बालों के वजह से कौन कौनसी बीमारियां फैल सकती हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । कुत्ते के बालों से कैसी कैसी बीमारीयां फैल सकती हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ‌।

कुत्ते के बालों से फैलने वाली बीमारियां – 

दोस्तों कोई भी जानवर हो उसे एक हद तक ही प्यार दुलार किया जाना चाहिए , कई सारे लोग कुत्तो से प्यार दुलार के चक्कर में ये भूल जाते है की आखिर है तो वह जानवर ही , कुत्ते को किश करते है ,उसको अपने साथ सुलाते है , उसके साथ खाना खाते है। दोस्तों अगर आप ही अपने डॉग के साथ इतना प्यार दुलार करते हो तो यह आपके लिय आने वाले समय में नुकसानदायक हो सकता है आपको कई बीमारियां हो सकती है। तो सावधान रहे और सुरक्षित रहे। चलिए अब जानते है की कुत्ते के बालो से कौन कौन सी बीमारियां इंसानो में फेल सकती है।

हाइडेटिड सिस्ट – 

कुत्तों के शरीर में हाइडेटिट सिस्ट नाम का एक किटाणु होता हैं ‌। यह कुत्तों द्वारा इंसानों के शरीर में आता हैं । कई बार इंसान कुत्तों को प्यार से अपने पास लेता हैं , कुत्तों के साथ खेलता हैं । उस वक्त कुत्तों के बालों से यह बीमारी इंसान के शरीर में पहुंच जाती हैं । कभी कभी यह बीमारी इंसानों के शरीर में उनके नाखुन द्वारा भी पहुंच जाती है । इससे इंसानों के शरीर को बहुत नुकसान हो सकता हैं । इसलिए पालतू कुत्तों से भी दूर रहना ही अच्छा होता हैं । इसके साथ ही साफ सफाई का भी आपको काफी ज़्यदा जरुरत होती है।

इस पोस्ट में हमने आपको कुत्ते के बालों से कैसी कैसी बीमारीयां फैल सकती हैं इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद 

रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment