कुत्ते की त्वचा एलर्जी खुजली के लिए उपचार जानिए

इंसानों के शरीर के साथ साथ कुत्तों के त्वचा पर भी इन्फेक्शन्स या एलर्जी होना एक आम बात है। अभी की बात की जाए तो ज्यादातर कुत्तों में सबसे ज्यादा एलर्जी उनकी त्वचा पर ही देखने को मिलती है। ये इन्फेक्शन आम है लेकिन काफी खतरनाक व जानलेवा भी है। यदि आप भी अपने घर में कुत्ता पालते हैं और उसको ये बिमारी है। तो आपका यह जानना बहुत ज़रूरी है कि उसका इलाज कैसे करें। इस लेख में हमने कुत्ते की त्वचा एलर्जी खुजली के लिए उपचार बताया है। हमने हिंदी व सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है। हम आशा करते हैं कि पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ेंगे।

कुत्तों में किन कारणों से एलर्जी होती है?   ,कुत्ते की त्वचा एलर्जी खुजली के लिए घर उपचार

कुत्तों में त्वचा एलर्जी

आपके कुत्तों के त्वचा पर इन्फेक्शन को हम त्वचा एलर्जी कहते हैं। कुत्तों के कुछ नस्ल जैसे गोल्डन रिट्रीवर, बॉक्सर, लैब्राडोर रिट्रीवर, स्कॉटिश टेरियर आदि। इन सब में एलर्जी होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। त्वचा में एलर्जी कई कारणों से हो सकती है। जैसे मौसम बदलने, किसी कीड़े के काटने या किसी खाने की वजह से हो सकती है। कुछ कुत्तों में एलर्जिक शॉक की परेशानियां भी हो सकती है। जिसको हम एनाफिलैक्टिक शॉक भी कहते हैं। जिसमें कुत्तों का ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाता है और airways पतला हो जाता है। और इससे कुत्तों की जान भी जा सकती है।

कुत्तों में त्वचा एलर्जी के प्रकार

कुत्तों में स्किन एलर्जी के काफी अलग अलग कारण होते हैं। उसी तरह स्किन एलर्जी के काफी अलग तरह के प्रकार भी होते हैं। सभी प्रकार के अलग अलग लक्षण और परिणाम होते हैं। तो आइए जानते हैं एलर्जी के प्रकार:

Allergy dermatitis

डर्मेटाइटिस के नाम से ही आप जानते हैं कि यह समस्या स्किन से जुड़ी होती है। किसी भी स्किन परेशानियों से होने वाली एलर्जी को हम एलर्जी डर्मेटाईटिस कहते हैं। यह परेशानियां मौसम बदलने, किसी भोजन या बॉडी hygiene प्रोडक्ट्स का गलत प्रभाव पड़ने से होता है। इसके लक्षण स्किन पर लाल रंग के दानेदार चित्ते पड़ जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा असर शरीर के कान, पैर, चेहरे, पैरों के बगल और सामने के पैरों पर दिखाई पड़ता है।

Impetigo

यह एलर्जी बैक्टीरिया से होने वाली एलर्जी है। जो कि स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया के कारण होती है। ये बैक्टीरियल इन्फेक्शन ज्यादातर कमजोर इम्यून, किसी खाने की एलर्जी या कीड़ों के काटने से होता है। एलर्जी से कुत्तों के शरीर पर छोटे छोटे pus से भरे लाल रंग के छाले  हो जाते हैं। इससे ज्यादातर कुत्तों के पेट, गर्दन व मुंह के आसपास के हिस्सों से प्रभाव पड़ता है। इसमें कुत्तों के बाल झड़ना, बहुत खुजली व इंफेक्शन वाले जगहों को दांतों से काटना जैसी परेशानियां होती हैं।

Yeast infection

Yeast infection जनरली कुत्तों के कानों में होता है। इस इन्फेक्शन के होने के मुख्य कारण कानों में होने वाली गंदगी से होता है। साथ ही शरीर में पानी की कमी व उसकी सफाई के लिए किए जाने वाले प्रॉडक्ट्स का रिएक्शन होती है।

इन्फेक्शन में डॉग्स के कानो में बहुत ज्यादा खुजली होती है। साथ ही साथ कानों के स्किन का रंग लाल और घाव हो जाते हैं। इन्फेक्शन वाली स्किन मोटी और रूखी हो जाती है। अगर समय रहते इस इन्फेक्शन का इलाज न किया जाए तो इन्फेक्शन कारणों के अंदर भी फैल सकती है। यदि ऐसा हुआ तो कुत्तों में बहरेपन जैसी समस्या भी हो सकती है।

Folliculitis

यह एक प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्शन है। जो कि Impetigo इन्फेक्शन की तरह ही स्टैफिलोकॉकस बैक्टीरिया के कारण होती है। साथ ही यह फंगल इनफेक्शन या पैरासाइट के काटने से होती है। परंतु इसके लक्षण इंपेटिगो स्किन इन्फेक्शन से अलग होते हैं।

इस इन्फेक्शन में त्वचा में लाल रंग के साथ साथ सूजन, बहुत खुजली, बालों का झड़ना होता है। साथ ही एलर्जी बढ़ने पर त्वचा का लाल रंग काला तथा प्रभावित जगहों पर दर्द भी होने लगता है।

कुत्तों में स्किन एलर्जी के कारण

Contact allergy

कुत्तों को स्किन एलर्जी तब होती है जब उनकी स्किन किसी एलर्जन की कॉन्टैक्ट में आती है। एलर्जन जैसे chemical, पौधे ,कपड़ो और मेटल आदि। एलर्जी के लक्षण तुरंत या कभी कभी काफी समय बाद दिखाई देते हैं। Common लक्षण जैसे एक जगह पर लाल हो जाना, सूजन, बालों का झड़ना और खुजली शामिल हैं। आपको अपने कुत्ते के उन्ही शरीर के हिस्सों में एलर्जी दिखेगी जहां एलर्जन स्किन में कॉन्टैक्ट में आई होगी।

Food allergy

आपको बता दें कि इंसानों की तरह कुत्तों को भी खाने के कुछ ingredients से एलर्जी हो जाती है। कुत्तों को सबसे ज्यादा एलर्जी ऐसे खाने जिसमें प्रोटीन हो जैसे चिकन, बीफ, सोय, वीट ग्लूटन आदि से होती है। फूड एलर्जी के लक्षण चेहरे पर खुजली,  gastrointestinal परेशानियां जैसे उल्टी और दस्त होते हैं। साथ ही कुत्तों के कान में इंफेक्शन भी हो जाता है।

Environmental allergy

पर्यावरण से होने वाली एलर्जी हवा में रहने वाले एलर्जेन जैसे धूल, pollen आदि के कारण हो जाता है।  इसको हम atopic डर्मेटाइटिस या atopy भी कहते हैं। एलर्जी के लक्षण बहुत ज्यादा खुजली, पैरों को चाटना और चबाना, hot spots और कानों में इंफेक्शन होते हैं।

Parasitic allergy

पैरासाइट्स जैसे ticks जो कि एक छोटा, खून चूसने वाला पैरासाइट है। जो कि कुत्तों की त्वचा पर चिपक कर उन पर अटैक करता है। यह जानवरों को तो इन्फेक्ट करता ही है। साथ ही साथ इंसानों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। टिक्स के कारण काफी बीमारियां फैलती है जैसे कि लाइम रोग, रॉकी माउंटेन स्पॉटेड फीवर और बेबियोसिस शामिल हैं।

टिक्स एलर्जी के लक्षणों खुजली, चाटना और चबाना एलर्जी वाली जगह को, बालों का झड़ना, लालीपन और सूजन। अगर इसका इलाज सही समय पर न किया जाए तो आपके कुत्ते की जान भी जा सकती है।

कुत्तों में इन्फेक्शन के लक्षण

किसी भी एलर्जी को पहचाने का सबसे आसान तरीका होता है। उसके लक्षण को देख कर पता कर सकते है। तो आइए जानते है इसके लक्षण:

●     खुजली

●     लाल रंग की त्वचा

●     बाल झड़ना

●     उल्टी

●     दस्त

●     शरीर को चाटना

●     भरी नाक या नाक बहना

●     चेहरे, कान, होंठ या पलकों पर सूजन आना

●     आंख लाल हो जाना या आंखों में खुजली होना

●     गले में दर्द

●     गले में घरघराहट

●     त्वचा पर चकत्ते (त्वचा पर लाल धब्बे)

●     सांस फूलना

●     सीने में जकड़न

●     शरीर को काटना

कुत्तों में एलर्जी की पहचान कैसे करे

कुछ ऐसी allergies है जिसका हम टेस्ट कर के पता नहीं कर सकते हैं। जैसे की फूड एलर्जी और atopic एलर्जी इनका कोई भी मेडिकल टेस्ट नहीं है।  इनकी पहचान केवल कुत्तों में एलर्जी पैदा करने वाले कारण को पहचान कर ही किया जा सकता है। कुछ मेडिकल टेस्ट जिसकी मदद से कुत्ते की एलर्जी का पता लगा सकते हैं।

सीरम टेस्ट

जानवरों के डॉक्टर कुत्ते का ब्लड टेस्ट करके। उसमें होने वाले एंटीजन और एंटीबॉडी रिएक्शन की जांच कर सकते हैं। इन टेस्ट में आरएएसटी (रेडियोलायर्जोसॉर्बेंट) टेस्ट और एलिसा (एंजाइम-लिंक्ड इम्यूनोसॉर्बेंट एसे) टेस्ट भी शामिल है।

स्किन टेस्ट

आपके कुत्तों की स्किन इन्फेक्शन के लिए स्किन टेस्ट किया जाता है। पशु के डॉक्टर कुत्तों के त्वचा पर थोड़ा सा एलर्जी के एंटीजन  इंजेक्शन की मदद से डालते हैं। और इंजेक्शन दिए जाने वाले हिस्से पर ध्यान देते हैं। ताकि वहाँ होने वाले रिएक्शन का पता चल सके। अगर उससे पर कोई भी सूजन या लालीपन दिखाई देता है तो वह एलर्जी होने का संकेत देता है।

Dogs में स्किन एलर्जी को कैसे रोकें

कुत्तों के शरीर में होने वाले एलर्जी रिएक्शन को हम कुछ तरीकों से रोक सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है वह तरीके।

●     मार्केट में ऐसे कई सारे स्प्रे और कीटाणुनाशक प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। जिनको कीड़ों को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर कुत्तों को इन insect से एलर्जी है तो उन्हें ऐसी दवाईयां दे सकते हैं।

●     अगर कुत्तों को एलर्जी हो चुकी है तो उन्हें कुछ एलर्जी वैक्सीन दी जा सकती है। जिससे एलर्जी को पैदा करने वाले कारणों को खत्म कर सकते हैं।

●     यदि कुत्ते को फूड एलर्जी हो रही हो। तो आपको ध्यान देना होगा कि किस फूड से एलर्जी हो रही है। और उसमें कुछ बदलाव लाना होगा जिससे कुत्ते के पेट का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे।

●     आपके कुत्तों को अगर पर्यावरण के कारण एलर्जी हो रही हो। तो उन्हें पेड़ पौधों और फूलों को सूंघने से रोकना होगा।

●     हमेशा ध्यान रखें कि सबसे जरूरी है कुत्ते की स्किन की साफ सफाई। इसलिए हमेशा अपने कुत्तों को साफ सुथरा रखें। ऐसा करने से आप अपने कुत्तों को कई एलर्जियों से बचा सकते हैं।

कुत्तों की एलर्जी का इलाज

हम कुत्तों का इलाज दो तरीकों से कर सकते हैं। एक है मेडिकल उपचार और दूसरा है घरेलू उपचार। तो आइए जानते है दोनों ही उपायों के बारे में।

●     कुत्तों में पिस्सू से होने वाले एलर्जी का इलाज किया जा सकता है। वह भी कुछ विशेष प्रकार की चबाने वाली गोलियां और फ्ली कॉलर की मदद से।

●     Dogs के पेट और आंत के स्वास्थ्य के लिए उन्हें दही जैसे प्रोबायोटिक्स दिए जा सकते हैं। इससे उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद मिल सकती है।

●     कुत्तों में खुजली को कम करने और सूजन को रोकने के लिए एंटी-एलर्जी दवाइयां दी जा सकती है। जैसे डिपेनहाइड्रामाइन या एंटीबायोटिक दी जा सकती हैं। लेकिन किसी भी दवाई का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बिना न करें।

खुजली से बचाव

यदि कुत्ते को स्किन एलर्जी के कारण बहुत ज्यादा खुजली हो

रही हो। तो उसके बचाव के लिए आप एंटी itching स्प्रे या पाउडर फॉर्म इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैरासिट्स से बचाव

पैरासाइट जैसे मक्खी, जु और पिस्सु आदि जब कुत्तों के शरीर पर पाए जाते हैं। तो उसके कारण डॉग्स में खुजली इन्फेक्शन स्किन एलर्जी आदि हो जाते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने कुत्तों के शरीर की साफ सफाई पर ध्यान रखें। कुत्ते के सोने उठने वाली जगह पर यानी कि बिस्तर की रोजाना सफाई करें।

कुत्तों को दिए जाने वाले खाने पर भी ध्यान दें। उस पर कोई भी उड़ने वाली प्लीज़ ना बैठी हो। अपने घर के आसपास गीला कचरा न रखें और घर की साफ सफाई भी रोजाना करें।

कुत्ते के त्वचा एलर्जी ट्रीटमेंट के घरेलू उपाय

यदि आपके कुत्ते में एलर्जी हो रखी हो जिसको आप घर पर रहकर भी ठीक कर सकते हैं। तो उसके लिए हमने कुछ घरेलू नुस्खे बताए है। तो आइये जानते हैं क्या है वह घरेलू नुस्खे।

एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर जिसे सेब का सिरका भी कहते हैं। इस विनेगर में बहुत से गुण होते हैं जो कि मनुष्य के लिए लाभदायक है। इसके साथ ही इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल जैसे गुण भी हैं। इसको आप एक बराबर पानी और एप्पल का सिरका मिलाकर। कुत्तों के इन्फेक्शन वाले हिस्से में रोजाना लगा सकते हैं।

नारियल तेल

यह एक तरीके का नेचुरल मॉइश्चराइजर oil है जो कि त्वचा के नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह eczema, फंगल इनफेक्शन, स्किन dryness जैसे इन्फेक्शन में भी इस्तेमाल किया जाता है। स्किन इंफेक्शन

के समय पर आप नारियल का तेल अपने कुत्ते के स्क्रीन पर लगा सकते हैं। इसकी मदद से उनकी त्वचा का रूखापन और खुजली दोनों में आराम मिलेगा। यह बात ध्यान रखें कि आप ऑर्गेनिक तेल का ही इस्तेमाल करें। आप इसका इस्तेमाल कुत्तों के भोजन में भी कर सकते हैं।

एलोवीरा

आपको पता ही है कि एलोवीरा विटामिन A,C ,E से भरा हुआ है। इसके इस्तेमाल से कुत्ते की त्वचा को स्ट्रांग ओर निरोगी बनाकर रख सकते हैं। एलोवेरा में विटामिन बी 12 भी पाया जाता है जो कि बालों के लिए फायदेमंद होता है।

एलोवीरा के gel को कुत्तों के इंफेक्शन वाले जगह पर रोजाना लगाएं। इससे उन्हें ठंडक और खुजली में आराम मिलेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको कुत्ते की त्वचा एलर्जी खुजली के लिए घर उपचार वह सब बताया है। साथ ही साथ आपको बताया है कि allergy कैसे होती है, कितने प्रकार की होती है। कैसे उससे बचा जा सकता है और कैसे एलर्जी को पहचाना जा सकता है। हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख द्वारा ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो। ताकि आप भी इस पोस्ट द्वारा कुत्तों के एलर्जी के बारे में जान सके। और बताए गए उपचार का इस्तेमाल कर सके। आपको यह लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों से शेयर करें ताकि वह भी कुत्तों के allergy के बारे में जाने। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी सुझाव देना है। तो वह आप कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं। हम आपके कमेंट पर जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

F.A.Q.

●     कुत्तों की त्वचा पर खुजली से राहत के लिए क्या लगा सकते हैं?

आप कुछ एंटी itching स्प्रे या पाउडर लगा सकते है। यदि आपके पास ये ना हो तो आप घरेलू उपाय भी कर सकते है। इसके लिए आप एलोवेरा, कोकोनट ऑयल लगा सकते है।

●     कुत्तों के लिए मेडिकल टेस्ट कौन से हैं?

आपको बता दे कि ऐसे दो मेडिकल टेस्ट है। जिसे हम कुत्तों की एलर्जी पहचान सकते हैं। Serum टेस्ट और दूसरा है स्किन टेस्ट। सीरम टेस्ट में कुत्ते के ब्लड टेस्ट से एलर्जी का पता किया जाता है। वही स्किन टेस्ट में डॉक्टर कुत्ते के शरीर पर एलर्जन इंजेक्शन की मदद से डालता है। इसकी मदद से एलर्जी होने का पता चलता है।

●     कुत्तों में किन कारणों से एलर्जी होती है?

आपको जानकारी दे कि बहुत से फैक्टर एलर्जी होने का कारण होती है। जैसे कि कॉन्टैक्ट एलर्जी, पर्यावरण से एलर्जी और खाने से। सभी कारण के अलग अलग लक्षण होते है। जिससे आप पहचान कर सकते है कि एलर्जी का मुख्य कारण क्या है।

Related post इन्हे भी जरूर पढ़े :-

Leave a Comment