कुत्तों को ऐसे तो काफी वफादार माना जाता है। लेकिन उसके बावजूद हमारे आस पास कई सारे ऐसे लोग जो कुत्तों से डरते है। काफी लोग अपने घर या ऑफिस के रास्ते में मौजूद कुत्तों से काफी डरते है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है। क्या आपको भी कुत्तों से डर लगता है? अगर ऐसा है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जो कुत्ते को आपका दोस्त बनने में मदद कर सकता है। आप किसी भी डॉग के साथ फ्रैंडशिप कर सकते हो कुछ टिप्स की मदद से तो चलिए जानते हैं –
क्या आप भी साइनोफोबिया से ग्रस्त
आप सोचते होंगे कि यह कौन सी साइनोफोबिया की बीमारी है जिससे हम ग्रस्त। साइनोफोबिया का मतलब होता है कुत्तों से डर होना। यह साइनोफोबिया टर्म शायद ही हमने कभी सुना होगा। लेकिन यह काफी कॉमन चीज है। इसमें परेशान होने की कोई बात नही है। आप कुछ तरीके का इस्तेमाल करके इस समस्या को खत्म कर सकते है। अगर वो कोशिश करने के बाद भी आपका डर कम नही होता है तो इसके चिंता की कोई बात नही है।
कैसे आपको मालूम चलेगा कि आपको कुत्ते से डर लगता है?
क्या आप कन्फ्यूज्ड है कि आपको कुत्तों से डर लगता है या नही तो आज हम आपको कुछ ऐसे दृश्य बताएंगे। आप उस समय कुत्ते को देखकर क्या करते है? उससे मालूम चल जाएगा कि आप कुत्ते से डरते है या नही?
- काफी बार कुत्ते अपनी जगह पर बैठे होते है लेकिन आप कुत्ते को देखते ही अपना रास्ता बदल लेते है तो हो सकता है आपको कुत्ते से डर लगता हो।
- आपको देख कर अगर कुत्ते अपनी पूंछ हिला रहा हो तो आप उसे देखकर दूर भाग खड़े होते है तो हो सकता है कि आपको कुत्ते से डर लगता हो।
- जब कभी कुत्ते आपके पास आकर आपको चाटने लगते है तो आप डर के मारे कांपने लगे या फिर रोने लगे तो ऐसी स्थिति में यह सिद्ध हो जाता है कि आप कुत्ते से डरते है।
कुत्तों को अपना दोस्त कैसे बनाये
- आप अगर कुत्ते को अपना दोस्त बनाना चाहते है तो आपको अपने नेचर को चेंज करना होगा। आपको कुत्तों से डरने की जरूरत नही है। कुत्ते अगर आपके पास आते है तो आपको उनसे दूर नही भागना चाहिए। जब आप ऐसा करते है तो आपको कुत्ते को लगता है कि आप कुछ गलत काम करने के मकसद से आए थे। जिसके कारण फिर वो आपके पीछे भागते है।
- जब कुत्ते को देखे तो उनको अपने से दूर न भगाए। जब आप ऐसा करते है तो कुत्ते आपसे चिढ़ जाते है जिसके कारण फिर वो आपको और परेशानी करने का सोचते है। जिसके कारण हम आपको यही कहेंगे कि अगर कुत्ते आपके पास आए तो आप उनसे लाड़ प्यार करे।
- आप जब भी कुत्ते को देखे तो उनकी आंखों में देखे। जब आप ऐसा करते है तो उन्हे लगता है कि आप उनसे दोस्ती करना चाहते है। जिसके बाद कुत्ते भी आपके प्रति अपना व्यवहार नर्म कर लेते है। ऐसे में कुत्ते आपके पास आकर आपसे प्यार चाहते है।
कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाए?
आप अगर अपने नजदीक रहने वाले कुत्ते को अपना दोस्त बनाना चाहते है या उनसे दोस्ती करना चाहते है तो आपको कुछ तरीके अपनाने चाहिए।
कुत्ते की बॉडी लैंग्वेज को समझे
अगर आप कुत्ते से दोस्ती करना चाहते है तो आपको हमेशा नॉन वर्बल कम्युनिकेशन का ही सहारा लेना होता है। आप अगर उनसे दोस्ती करना चाहते है तो आपको उनको प्यार से सहराना होता है। अगर जब तक वो कुत्ते आप पर भोकते नही है तब तक आपको उनसे आई कॉन्टैक्ट करने की जरूरत नही है। डॉग अगर अटैक मोड में नही होता है तो आपको उनसे डरने की जरूरत नही है।
छोटे कुत्ते से साथ खेलना शुरू करे
आप अगर कुत्ते से डरते है लेकिन दोस्ती करना चाहते है तो आपको सीधे बड़े कुत्ते से दोस्ती नही करनी चाहिए। इस तरह के कुत्ते का व्यवहार भी थोड़ा क्रोध करने वाला होता है। जिसके कारण आपको उनको देख कर डर लग सकता है। आप अगर कुत्ते से दोस्ती करना चाहते है तो आपको शुरू में छोटे कुत्ते से साथ खेलना चाहिए। छोटे छोटे कुत्ते आपको अधिक हानि भी नही पहुंचा सकते है। जिसके कारण आप उनके साथ बिना किसी डर के खेल सकते है और वो आपसे दोस्ती कर सकते है। जैसे जैसे आपके अंदर से कुत्ते का डर खत्म हो जाए। आपको उसके बाद बड़े कुत्ते से दोस्ती करने का सोचना चाहिए।
डरने के बजाए कुत्ते का सामना करे
अगर आप कुत्ते से डरते है और अपने डर के बजाए उनसे दोस्ती करना चाहते है तो आपको कुत्ते से डर भागने की बजाए उनसे दोस्ती करना होगा। कुत्ते से देखते ही आपको एक दम से भगाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। जब आप ऐसा करते है और कुत्ता आपसे कोई खतरा ज्ञात करता है तो वो आपको काट भी सकता है। इसी कारण से आपको अपने अंदर से कुत्ते के डर को कम करना है तो आपको थोड़ा रिलेक्स होकर कुत्ते को देखना चाहिए। इससे कुत्ते को भी आपसे कोई समस्या महसूस नही होती है।
कुत्ते को कभी न डांटे
आप अगर कुत्ते को डांटे है तो कुत्ता आपसे क्रोधित होकर चिड़ने लग जाता है। ऐसे में कुत्ता आपसे डरेगा और आप पर हमला करने की कोशिश करेगा। आपको कुत्ते को प्यार से पुचकारना चाहिए। जिसके बाद आपको अच्छा व्यवहार करना होगा। आपको अगर कुत्ते के साथ बुरा व्यवहार करते है तो आपको वो कुत्ते आपके कभी भी दोस्त नहीं बन पाते है। आप अगर कुत्ते से साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो वो आपके दोस्त बन सकते है।
निष्कर्ष (final words)-
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुछ टिप्स बताए है जिससे आप कुत्ते को अपना दोस्त बना सकते है। आप भी अगर इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- कुत्ते को इंजेक्शन कब और कौन-कौन से लगाते है | कुत्तों को कितने टीके लगते हैं?
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए