कुत्ते को मिठाई खिलाने से क्या होता है? Dog को मीठा देना चाहिए या नहीं ?

दोस्तों कुत्तों के खान ने खानपान से रिलेटेड लोगों को काफी ज्यादा डाउट रहते हैं। ज्यादातर लोगों को सही जानकारी नहीं होती है कि वह अपने कुत्तों को क्या-क्या खिला सकते हैं और कितनी मात्रा में खिला सकते हैं?

कुत्ते को मिठाई खिलाने से क्या होता है?

कुत्तों के खानपान से रिलेटेड एक विषय है कि क्या कुत्ते को मिठाई खिलानी चाहिए? कुत्ते को मिठाई खिलाने से क्या होता है? मतलब कि दोस्तों लोग यह जाना चाहते हैं कि कुत्ते को मीठा खिलाना चाहिए या नहीं और अगर किसी का कुत्ता मीठा खाता है तो इससे उस कुत्ते में क्या असर होगा तो इसी का जवाब आज हम इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं अगर आप भी जानना चाहते हो कि क्या कुत्तों को मिठाई या मीठी जो चीजें होती है वह खिलानी चाहिए या नहीं अगर कोई कुत्ता खाता है तो उस पर क्या असर होगा जानने के लिए दोस्तों इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें?

क्या कुत्ते को मीठी चीजें खिला सकते हैं।

दोस्तों ज्यादातर कुत्तों को मीठा खाना पसंद नहीं होता है लेकिन कुछ कुत्ते होते हैं जिन्हें मीठा खाना पसंद होता है वह मिठाई खा लेते हैं और मीठी जो अन्य चीजें होती है उनको भी खा लेते हैं। दोस्तों शुगर जीवित प्राणियों में एक एनर्जी का स्रोत होता है यह हर प्राणी के लिए जरूरी होता है। दोस्तों इंसानों की तरह कुत्तों के लिए भी शुगर जरूरी होता है । हम इंसानों के पास शरीर में शुगर की कमी को पूरा करने के लिए कई सारे विकल्प होते हैं। जैसे हम मिठाई खा सकते हैं चीनी गुड आदि चीजों से इस बनी चीजें हम खा लेते हैं जो कि हमें आसानी से डाइजेस्ट हो जाती है। लेकिन दोस्तों कुत्तों में ऐसा नहीं होता है उनका डाइजेशन सिस्टम हम इंसानों से थोड़ा अलग होता है जैसे अगर हम इंसान मिठाई खाते हैं तो वह हमें आसानी से बन जाती है लेकिन dog’s मैं उसी मिठाई को पचाने के लिए काफी ज्यादा काफी ज्यादा दिक्कत होती है।

क्या कुत्तो को मीठा खिलाना उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है ?

तो दोस्तों अगर हम बात करें कुत्तों को मिठाई या चीनी आदि से बनी हुई चीजें खिलानी चाहिए तो दोस्तों आप काफी कम मात्रा में अपने कुत्ते को दे सकते हैं अगर आप को कुत्ता खाता है लेकिन आप ज्यादा मात्रा में बिल्कुल भी ना दें और मिठाईयां बिल्कुल भी कुत्ते को ज्यादा मात्रा में ना दें इससे आपकी कुत्ता बीमार हो सकता है कुछ के पेड़ से संबंधित समस्या हो सकती है जेसे खाना ना पचना, उल्टी आना दस्त आदि और उसका शुगर लेवल ज्यादा हाई हो सकता है उसका जिस कारण उसका वजन ज्यादा बढ़ सकता है।

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है की मिठाइयां हम इंसानों के लिए भी अच्छी नहीं होती है अगर कोई ज्यादा मात्रा में मिठाइयां खाता है तो उसका पेट खराब हो जाता है और कई सारी समस्याएं हो जाती है तो उसी प्रकार कुत्तों के लिए भी मिठाइयां अच्छी नहीं होती है उनके स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर हो सकता है अगर आपको कुत्ता मिठाईयां या मीठी चीजें ज्यादा खाता है तो आप उसकी यह आदत को कम करें उसको मीठी चीजें कम दे?

कुत्तों की शरीर में शुगर की कमी को पूरा करने के लिए आप उन्हें नेचुरल शुगर वाली चीजें दे सकते हैं जैसे कि फलों में शुगर होता है आप फल उसे दे सकते हैं ।गाजर उसे दे सकते हैं एप्पल आदि जो फल होते हैं उनको खिला सकते हो उसे आपकी जो कुत्ते के शरीर में शुगर की कमी पूरी हो जाती है।

मीठे जो फल होते हैं उनको आप खिला सकते हो अगर आपका कुत्ता खाता है तो लेकर मिठाई या बाजार में बनी हुई मीठी चीजें जैसे जलेबी या और जो भी मीठी चीजें होती है उनको ना ही दें

निष्कर्ष (final words)

दोस्तों अगर हम सीधे सरल शब्दों में कहें तो आपको बाजार में बनी हुई जो मीठी चीजें होती है जैसे मिठाइयां जलेबी और अन्य मीठी जो चीजें होती है जो हम लोग बनाते हैं मैदा से जो बनी होती है उन चीजों को अपने कुत्ते को ना खिलाए इससे आपका कुत्ता बीमार हो सकता है और बाद में उसको कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है अगर आपके कुत्ते को मीठा खाना अच्छा लगता तो आप उसे मीठी जो नेचुरल चीजें जेसे मीठे फल उसे खिला सकते हैं ।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment