इंडिया में लेब्रा डॉग कुत्तों की सबसे पॉपुलर bread में से एक है जिसे लोग पालना पसंद करते हैं । आपको बता दे कि लेब्रा डॉग का असली नाम लैब्राडोर होता है लेकिन इंडिया में ज्यादातर लोग इसे लेब्रा डॉग के नाम से ही जानते हैं। लेब्रा डॉग की खासियत होती कि यह डॉग दिखने में काफी प्यारे होते हैं साथ में यहां काफी इंटेलिजेंट भी होते हैं।
तो अगर आपके पास भी एक लेब्रा डॉग है या आपने एक लेब्रा डॉग के पप्पी को अडॉप्ट किया है तो अगर आप जानना चाहते हो कि लेब्रा डॉग को क्या क्या खाना देना चाहिए तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हम आपको लेब्रा डॉग को क्या-क्या खिलाना चाहिए इसके बारे में डिटेल से जानकारी आपको देने वाले हैं तो दोस्तों जानने के लिए आपको यह आर्टिकल आज तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं।
लेब्रा डॉग को क्या खिलाना चाहिए लेब्रा डॉग डाइट चार्ट?
लेब्रा डॉग का फूड डाइट प्लान भी लगभग अन्य कुत्तों की तरह ही होता है कोई ज्यादा डिफरेंस नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल्स में छोटे लैबरा पपी से लेकर बड़े लेब्रा डॉग को किस प्रकार आपको खाना देना चाहिए बताने वाले हैं।
तो सबसे पहले बात करते हैं छोटे पप्पी को जोकि एक से दो महीने का होता है। दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखें जब भी आप किसी भी कुत्ते के बच्चे को लेकर आते हो तो वह कम से कम 45 दिन से बड़ा होना चाहिए। 1 से 2 महीने के कुत्ते के बच्चे को केवल उसकी मां का दूध ही देना चाहिए। अगर आप किसी कारणवश एक महीना मतलब 30 दिन के कुत्ते के बच्चे को लेकर आते हो तो उसे अगले 1 महीने मतलब 60 दिन तक केवल दूध,दही और हल्का चावल दे सकते हो। ध्यान रखे अगर आप गाय भैंस का दूध कुत्ते के बच्चे को दे रहे हो तो उसमें थोड़ा पानी जरूर मिलाएं। प्योर दूध देने से कुत्ते के बच्चे को दस्त या पेट खराब होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा मार्केट में कई सारे dogs से related प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे जिसमें रॉयल कैनन, मिक्सी स्टार्टर, फेमिना पप्पी स्टार्टर, कैनआई क्रीम स्टार्टर अन्य कई सारे प्रोडक्ट के विकल्प आपको मिल मिल जाएंगे इसको भी आप अपने lebra puppy को खिला सकते हो।
इसके बाद 2 से 6 महीने के बच्चे को आप सुखा भोजन शुरू कर सकते हो जैसे कि घर में बना खाना, दही बोनलेस चिकन चावल ।
6 महीने के बाद अब आप कुत्ते को कुछ भी खाना दे सकते हो जो कि आप नॉर्मल कुत्ते को देते हो । 6 महीने का कुत्ते का बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाता है उसे खाना खाना आ जाता है वहां कुछ भी आसानी से बचा सकता है तो आप इस 6 महीने के बाद अपने कुत्ते को चिकन मांस मछली और मार्केट में मिलने वाले डॉग से रिलेटेड प्रोडक्ट आप अपने डॉग को दे सकते हो। चिकन मीट के अलावा आप दूध दही मट्ठा और रोटी चावल भी अपने डॉग को दे सकते हो।
इसके अलावा आप वेजिटेरियन साग सब्जी दाल रोटी चावल के साथ अपने कुत्ते को दे सकते हो साथ में आप फल जेसे केला सेब और जो भी आपको कुत्ता खा सकता है उसे आप दे सकते हो इससे आपके डॉग को कोई भी समस्या नहीं होती है।
डॉग को क्या क्या खाना खिलाना चाहिए इस पर हमने एक details मे आर्टिकल लिखा है आप जाकर उसे पढ़ सकते हो? कुत्तो को क्या क्या खाना खिलाना चाहिए जानिए –
निष्कर्ष (final words) –दोस्तों कोई भी डॉग हो सबका डाइट प्लान लगभग same ही रहता है जो अन्य ब्रीड्स के कुतो को खाना देते है same वही आप लेब्रा डॉग को भी दे सकते हो। डॉग्स को ज़्यदातर मीट मांस और रोटी चावल या घर पर बना हुआ खाना खिला सकते हो अगर आपका उसे पसंद करता हो तो। इसके अलावा मार्किट में काफी सारे डॉग से रिलेटेड प्रोडक्ट आपको मिल जयिंगे जिनको आप अपने कुत्ते के डाइट प्लान में शामिल कर सकते हो।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- 1 महीने के कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए
- छोटे कुत्ते के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए? जानिए 1 महीने और 2 से 6 महीने के पप्पी को क्या खिलाये ?
- कुत्ते को सोयाबीन खिलाने से क्या होता है ? जानिए कुत्ते को सोयाबीन खिलने के फायदे और नुकसान
- Dog को pedigree कैसे खिलाये ? जानिए क्या है इसके फायदे और नुकसान
- लेब्रा डॉग को क्या खिलाना चाहिए | Labrador dog diet plan