हम सब लोग कुत्ते को काफी वफादार ही समझते है। जब उन्हें उनकी जान पर या फिर उनके मालिक के परिवार की जान पर कोई खतरा दिखाई देता है तो वो उनके दुश्मनों को मारने के लिए काफी खतरनाक साबित होते है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के कुछ खतरनाक कुत्तो की नस्ल के बारे में जानकारी देने वाले है जो अगर इंसान के काबू से बहार निकल गए तो वह काफी खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकते है । आज जिन कुत्तों के नस्ल के नाम हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है उनमें से कई सारे नस्ल को कई देश में बैन भी कर दिया गया है। आज हम आपको 10 सबसे खतरनाक कुत्ते की नस्ल ( Sabse Khatarnak dog breeds) के बारे में विस्तार से बताएंगे।
दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते की नस्ल
आपको बता दें कि भारत के पंजाब और हरियाणा में पिटबुल और रोड व्हीलर इन दो कुत्तों की नस्ल को पालने पर बैन लगाया है। अगर कोई भी लोग इन नस्ल के कुत्तों को घर में पलते हैं तो उन्हें कानूनी तौर पर सजा और जुर्माना भुकतना पड़ सकता है। तो चलिए जानते दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तो की नस्ल के बारे में –
1. पिटबुल ( Pitbull Dog)
पिटबुल ( Pitbull Dog) नस्ल कुत्ते की सबसे खतरनाक और एग्रेसिव डॉग ब्रीड है। पिटबुल ( Pitbull Dog) का वजन 16 किलो से 30 किलो के बीच में होता हैं। विश्व में काफी सारे देशों ने पिटबुल ( Pitbull Dog) पर बैन लगा रखा है। आज के समय में भी अमेरिका और उसके आस पास के देशों में पिटबुल को पाला जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप पिटबुल ( Pitbull Dog) को कम एग्रेसिव करना चाहते है तो आपको उन्हे बचपन से ही ट्रेनिंग देनी होगी। Pitbull ने आज तक विश्व भर के अंदर 500 से अधिक लोगो को मौत के घाट उतारा है। पिटबुल का जबड़ा काफी बड़ा होता इसकी वजह से यह आसानी से किसी को भी जबड़े में दबा सकता है।
2. रॉट वेल्लर डॉग ( Rottweiler dog)
रॉट वेल्लर ( Rottweiler) की नस्ल भी काफी पॉवरफुल मानी जाती है। यह रॉट वेल्लर ( Rottweiler) किसी को भी बड़ी ही गंदी तरीके से काटते है। यह रॉट वेल्लर ( Rottweiler) के काटने की पावर की बात करे तो यह 148 किलो के प्रेशर से किसी को भी काटते सकते है। उनके वजन की बात करे इनका वजन 35 किलो से 48 किलो के बीच में होता है। रॉट वेल्लर ( Rottweiler) को भी विश्व में काफी सारे देशों में बैन किया हुआ है। लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस नस्ल के कुत्तो का खूब उपयोग किया गया था इनका उपयोग बेल गाड़ी पर सामान ले जाने ले लिया भी किया गया था ऐसी बात से आप इनकी ताकत का अंदजा लगा सकते हो।
3. जर्मन शेफर्ड कुत्ता ( German Shepherd)
ऐसे तो जर्मन शेफर्ड ( German Shepherd) को काफी सारे देश में पुलिस फोर्स और आर्मी में भी शामिल किया जाता है। लेकिन विश्व में ऐसे कई सारे देश में है जहां पर जर्मन शेफर्ड ( German Shepherd) को बैन किया हुआ है। इस नस्ल के कुत्ते वैसे तो काफी समझदार होते हैं लेकिन जब ये अग्ग्रेसिवे होते है तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। जर्मन सेफर्ट का बाईट फाॅर्स 108 किलो के प्रेशर का है इससे आराम से किसी की मोत हो सकती है । अगर ये किसी पर हमला कर दे तो इसके बाद किसी का भी बच पाना काफी मुश्किल होता है। जर्मन शेफर्ड के वजन की बात करे तो यह 30 किलो से 40 किलो के बीच में होता है।
4. डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher)
यह डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher) कुत्ते की ऐसी नस्ल है जिन्हे पुलिस फोर्स में भी शामिल किया जाता है। इस डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher) डॉग ब्रीड को भी आज काफी लोग अपने घर पर पालने लगे है। यह डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher) किसी भी अजनबी को देखते ही एग्रेसिव हो जाता है। लेकिन मालिको को देख यह शांत भी हो जाता है। डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher) के हमले भी काफी खतरनाक होते है। डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher) ने भी अपने हमले से काफी लोगों को मौत के घाट उतारा है। इनका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है। इस नस्ल के कुत्तो के लोगो पर हमले के भी काफी सारे मामले सामने आते रहते है। काफी सारे देशों में डाबरमैन पिंशर ( Doberman Pinscher) को बैन किया हुआ है।
5. बुलमास्टिफ ( Bullmastiff)
बुलमास्टिफ ( Bullmastiff) नस्ल के डॉग ब्रीड भी काफी एग्रेसिव होते है। बुलमास्टिफ ( Bullmastiff) के पैर काफी लंबे होते है। यह बुलमास्टिफ ( Bullmastiff) डॉग का वजन 55 किलो से 60 किलो के बीच में ही होता है। यह कुत्ते की नस्ल ब्रिटिश नस्ल है ब्रिटेन और यूरोपीय देशो में इस कुत्ते को काफी पाला जाता है। रखवाली के मामले में यह कुत्ता काफी बेस्ट माना जाता है दुसमन का बचना इससे काफी मुश्किल होता है।
6. हस्की डॉग ( Huski dog breed)
यह हस्की ( Huski) कुत्ते काफी खतरनाक होने के साथ साथ काफी समझदार होते है। इनके सरीर में काफी सारे बाल होते हैं इसलिए यह कुत्ते ज़्यदातर ठंडे इलाकों में पाए जाते है। यह हस्की ( Huski) बर्फीले मैदानों में ट्राली खींचने में काफी माहिर होती है। यह हस्की ( Huski) भी काफी एग्रेसिव होता है। अभी तक हस्की ( Huski) नस्ल ने काफी सारे लोगो को मौत के घात उत्तारा है । हस्की ( Huski) का वजन 20 से 27 किलो के बीच में होता है।
7 . मालाम्यूट कुत्ता ( Malamute dog)
मालाम्यूट ( Malamute) नस्ल के यूरोपीय देशो जैसे अमेरिका, ब्रिटेन में अधिकतर पाए जाते है। यह मालाम्यूट ( Malamute) दिखने में भेड़ियों के समान दिखाई देती है। यह मालाम्यूट ( Malamute) डॉग का वजन 34 से 49 किलो के बीच में होता है। यह मालाम्यूट ( Malamute) नस्ल के कुत्ते काफी इंटेलिजेंट होने के साथ आक्रामक भी होते है। ये कुत्ते काफी गंदी तरीके से अपने दुश्मनों पर हमला करती है। इसी कारण काफी कम लोग ही इस तरह के मालाम्यूट ( Malamute) डॉग नस्ल को घर में पालते है।
8. वोल्फ हाइब्रिड ( Wolf Hybrid)
यह वोल्फ हाइब्रिड ( Wolf Hybrid) की कुछ नस्ल भेड़िए और कुत्ते का मिक्सचर होते है। इनका इतिहास काफी पुराना है। अमेरिका और अन्य कई देशो में वोल्फ हाइब्रिड ( Wolf Hybrid) की नस्ल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह वोल्फ हाइब्रिड ( Wolf Hybrid) भी किसी पर अटैक करके उनको मार देते है इनका अग्रेजीवनेस्स बहुत खतरनाक होता है । इस वोल्फ हाइब्रिड ( Wolf Hybrid) का वजन 36 से 56 किलो के बीच में होता था।
9. बॉक्सर नस्ल का कुत्ता ( Boxer dog)
इस बॉक्सर ( Boxer) नस्ल को शिकारी कुत्तों का वंशज माना जाता है। इनका शरीर काफी मस्कुलर और फुर्तीला होता है। बॉक्सर ( Boxer) मजबूत जबड़े से किसी को भी अपना शिकार बना देती है। यह काफी प्रोटेक्टिव नेचर के होते हैं। बॉक्सर ( Boxer) नस्ल के डॉग को अड़ियल कुत्ते का प्रकार माना जाता है। इनका वजन वजन 30 से 32 किलो के बीच में ही होता है।
10. ग्रेट डैन ( Great Dane)
Great Dane शरीर से पतले और मस्कुलर, टंगे लम्बी होती है जिसकी वजह से यह कुत्ते काफी ऊँची छलांग लगाने में एक्सपर्ट होते है। यह ग्रेट डैन ( Great Dane) कुत्ते की नस्ल अच्छी ट्रेनिंग के साथ काफी वफादार कुत्ते माने जाते है। यह ग्रेट डैन ( Great Dane) नस्ल के कुत्ते काफी प्रोटेक्टिव नेचर के होते है। लेकिन अगर ग्रेट डैन ( Great Dane) नस्ल के कुत्ते काफी खतरनाक साबित होते है। इसी कारण से ग्रेट डैन ( Great Dane) किलिंग मशीन के नाम से जाने जाते है। इनका ग्रेट डैन ( Great Dane) का वजन 54 से 90 किलो के बीच में होता है।
निष्कर्ष- आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सबसे खतरनाक कुत्ते की नस्ल ( Sabse Khatarnak Kutte की Nasal) और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। वही अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। अगर आप एक डॉग लवर है तो आपको इस ब्लॉग kuttokaghar (कुत्तो का घर) को विजिट करते रहे । हम आपको इन डॉग के विषय में विस्तार से बताएंगे।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –
- कुत्ते को अपना दोस्त कैसे बनाये – Dog के साथ Friendship tips
- कुत्ते को ट्रेन कैसे करें, कुत्ते को पॉटी के लिए ट्रेनिंग कैसे दे जानिए
- घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है सबसे समझदार,बफादार कुत्ता कौन सा होता है?
- टॉप 10 सबसे वफादार कुत्ते की नस्ल – loyal dog breed in india
- bhotiya dog की पूरी जानकारी- भोटिया कुत्ते की पहचान स्वभाव और कीमत